दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को घर से निकाला
Amroha News - राजकुमार ने अपनी बेटी की शादी 23 नवंबर 2023 को अभिषेक शर्मा से की। शादी के कुछ दिन बाद दहेज में कार की मांग की गई। मांग पूरी नहीं होने पर पति ने 20 अप्रैल को विवाहिता को शहर में छोड़ दिया। पीड़िता ने...

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया। जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला टीचर्स कालोनी निवासी राजकुमार ने अपनी बेटी की शादी 23 नवंबर 2023 को मुरादाबाद के मझौला थाना क्षेत्र के मोहल्ला सूर्य नगर लाइन पार चाऊ की बस्ती निवासी अभिषेक शर्मा पुत्र देवेंद्र शर्मा के साथ की थी। आरोप है कि शादी के आठ-दस दिन बाद ही ससुराल वालों ने विवाहिता से बतौर दहेज कार की मांग कर दी। मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि बीती 20 अप्रैल को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता का पति अभिषेक उसे शहर में चौपला पर छोड़कर चला गया।
पीड़िता ने घटना की तहरीर महिला थाने में दी। महिला थाना प्रभारी निधि चौधरी ने मामले में आरोपी पति अभिषेक शर्मा, ससुर देवेंद्र शर्मा, सास अंजू शर्मा व अमन शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।