कहलगांव में बाइक और टोटो की टक्कर में छात्र की मौत, दो घायल
बुद्धचक थाना क्षेत्र के किशनदासपुर रोड भोला टोला के पास हुआ हादसा बिहार पुलिस भर्ती

कहलगांव, निज प्रतिनिधि कहलगांव प्रखंड के बुद्धचक थाना क्षेत्र के किशनदासपुर रोड पर भोला टोला के समीप टोटो और बाइक की टक्कर में टोटो पर सवार एक युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान एकचारी थाना क्षेत्र के अंठावन तौफील गांव के नरेश मंडल के पुत्र गुड्डू कुमार 22 के रूप में हुई है। मृतक के पिता नरेश मंडल ने बताया कि उनका पुत्र बीए की पढ़ाई पूरी कर कहलगांव एसएसवी कॉलेज मैदान के बगल में रहकर बिहार पुलिस भर्ती की तैयारी करता था। शनिवार की सुबह एकचारी थाना आचरण पत्र बनवाने के लिए गया हुआ था।
बुद्धूचक थाना क्षेत्र के भोला टोला के पास टोटो और बाइक की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अनुमंडल अस्पताल लाया गया। उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई। मृतक गुड्डू पांच भाई और दो बहन है। भाई-बहनों में गुड्डू सबसे बड़ा था। हादसे में बाइक सवार एकचारी थाना क्षेत्र के गोपाली चक के कमलेश्वरी यादव का पुत्र विश्वजीत कुमार और रानी दियारा गांव की अवधेश मंडल की पत्नी रंजू देवी शामिल घायल हो गए। दोनों का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया। विधि व्यवस्था को लेकर सूचना पर कहलगांव थानाध्यक्ष अतुलेश सिंह भी अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। बुद्धूचक थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ललन सिंह ने बताया कि टोटो को जब्त कर लिया गया है। बाइक को जब्त करने की प्रक्रिया जारी है। मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मां का रो-रोकर था बुरा हाल गुड्डू की मौत की सूचना पर माता-पिता समेत परिजन अनुमंडल अस्पताल में पहुंचे थे। वही उसके साथ पढ़ने वाले और बिहार पुलिस की तैयारी करने वाले दर्जनों छात्र अनुमंडल अस्पताल पहुंचे थे। मां पिंकी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।