मध्य विद्यालय जगदीशपुर को शिफ्ट करने पर आक्रोश
गोराडीह के जगदीशपुर मध्य विद्यालय में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित हुई। प्रधानाध्यापक ने पाठ्य पुस्तक, डायरी और पोशाक पर चर्चा की। अभिभावकों से बच्चों को समय पर स्कूल भेजने की अपील की गई।...

गोराडीह संवाददाता मध्य विद्यालय जगदीशपुर में शनिवार को अभिभाव-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने की। संगोष्ठी में पाठ्य पुस्तक, डायरी, पोशाक पर चर्चा हुई। इसके बाद अभिभावकों को अपने बच्चों को प्रतिदिन समय पर विद्यालय भेजने की अपील की। संगोष्ठी के दौरान मध्य विद्यालय को लोकनाथ उच्च विद्यालय में शिफ्ट करने पर आक्रोश जाहिर किया गया। इसको लेकर अगले हफ्ते प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का घेराव करने की बात कही। मौके पर शिक्षक नवल किशोर पंजियारा, प्रतिमा मिश्रा, बीबी नाहिदा, नीरज कुमार, मुरली कुमार मंडल, पुष्पलता कुमारी अभिभावक यशोदा देवी, खुशबू देवी, मीना देवी, सुलोचना देवी, दीपा देवी, मंजु देवी, गुड़िया देवी, पूजा देवी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।