हरे पेड़ों पर लगी वन माफियाओं की नजर
Ambedkar-nagar News - भीटी में हरे पेड़ों की अवैध कटाई जारी है, जिसमें आम, महुआ, नीम, बबूल और चिलबिल के पेड़ शामिल हैं। 29 अप्रैल को रायगंज बाजार के पास कई पेड़ काट दिए गए, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं...

भीटी, संवाददाता। थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर हरे पेड़ों पर आरा चलाकर उन्हें धराशाई कर दिए जा रहे हैं। ऐसा नहीं कि जिम्मेदारों को इसकी खबर नहीं है, इसके बाद भी कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाया जा रहा है। भीटी थाना क्षेत्र के रायगंज बाजार के पूर्व स्थित बाग में 29 अप्रैल को आम, महुआ, नीम, बबूल व चिलबिल के तमाम पेड़ों को काटकर धराशाई कर दिया गया। ऐसा नहीं कि इसकी जानकारी जिम्मेदारों को नहीं हुई, इसके बावजूद कोई मौके पर पहुंचकर जांच तक नहीं किया। हालांकि क्षेत्र में पेड़ों की कटान कोई नई बात नही हैं। आये दिन कहीं न कहीं हरे पेड़ों पर आरा चलाया जाता रहता है।
वहीं, वन माफिया इन लकड़ियों को जिले से बाहर आसानी से बेच भी देते हैं और मोटा मुनाफा कमाते हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह काम जिम्मेदारों मिलीभगत से हो रहा है। यदि इस पर लगाम नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में वन बचेंगे ही नहीं। वहीं वन दरोगा भीटी का कहना है कि यह सब चिलबिल के पेड़ हैं। इन्हें छूट प्रजाति में दो वर्ष पूर्व शामिल किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।