खेल : बेंगलुरु की निगाह प्लेऑफ पर
आरसीबी शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने घर में खेलेगा। बेंगलुरु को जीत की जरूरत है ताकि वह प्लेऑफ में जगह पक्की कर सके। इस मैच में धौनी और कोहली की मौजूदगी इसे खास बनाती है, क्योंकि यह...

शोल्डर : आरसीबी की अपने घर में चेन्नई सपुर किंग्स से होगी कड़ी टक्कर, कोहली और धौनी का एक साथ मैदान पर हो सकता है यह आखिरी मुकाबला बेंगलुरु, एजेंसी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम शनिवार को जीत के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने उतरेगी। शानदार फॉर्म में चल रहे बेंगलुरु का सामना अपने घर में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। चेन्नई पर जीत से बेंगलुरु के 16 अंक हो जाएंगे। उसका प्लेऑफ में जगह बनाना तय हो जाएगा। इस मैच के बाद बेंगलुरु को तीन और मुकाबले खेलने हैं। टीम जिस तरह से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है उसे देखते हुए उसका लक्ष्य शीर्ष दो में रहने का होगा ताकि उसे फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलें।
वहीं धौनी की चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही दौड़ से बाहर हो चुकी है। उसके पास अब खोने के लिए कुछ नहीं है। टीम जीत के बचे हुए अपने चारों मैच जीतकर अपनी साख बचाने के साथ ही दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ने की कोशिश करेगी। धौनी और कोहली की मौजूदगी के कारण यह मैच खास बन गया है। क्रिकेट प्रेमियों को भारतीय क्रिकेट के इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को संभवत: आखरी बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा। मैच में हालांकि सभी की निगाहें धौनी और कोहली पर टिकी रहेंगी। कोहली इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में 443 रन बनाए हैं। वह फिर से ऑरेंज कैप हासिल करने की कोशिश करेंगे। उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले देवदत्त पडिक्कल से अच्छा सहयोग मिल रहा है। देवदत्त ने अपनी पिछली दो पारियों में दो अर्धशतक जड़े हैं। कोहली निश्चित रूप से अपने सलामी जोड़ीदार फिल सॉल्ट से अधिक योगदान देखना चाहेंगे। बेंगलुरु को अपने कप्तान रजत पाटीदार से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी। चेन्नई के गेंदबाजों में अभी तक तेज गेंदबाज खलील अहमद और स्पिनर नूर अहमद ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं। बेंगलुरु के बल्लेबाज इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। हालांकि चेन्नई के बल्लेबाजों को इस तरह की राहत नहीं मिलेगी। क्योंकि उनका सामना जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा से होगा। चेन्नई के बल्लेबाजों ने अभी तक टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उसकी टीम को उम्मीद होगी कि उनके बल्लेबाज जैसे आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे अच्छा योगदान देंगे। इससे धौनी अंतिम ओवरों में अपने सर परिचित आक्रामक अंदाज में रन बना सकें। ---------------- प्रसारण : मैच शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ------------------ आमने-सामने कुल मैच : 34 चेन्नई जीता : 21 बेंगलुरु जीता : 12 बेनतीजा : 1 -------------- नंबर गेम -50 रन से हराया था बेंगलुरु ने चेन्न्ई को उसके घर चेपक में इस सत्र में खेले गए पिछले मुकाबले में -2 साल से चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीता नहीं है चेन्नई। उसने बेंगलुरु को पिछली बार यहां 2023 में आठ रन से हराया था ---------------------- ब्रावो को पीछे छोड़ देंगे जडेजा रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल गेंदबाज बनने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं। बाएं हाथ का यह ऑलराउंडर अब तक चेन्नई की ओर से 182 मुकाबलों में 7.61 की इकोनॉमी और 28.19 की औसत से 140 विकेट चटका चुका है। अब एक और विकेट लेते हुए ड्वेन ब्रावो (140) को पीछे छोड़ देंगे। इन दोनों के अलावा अब तक चेन्नई को कोई भी गेंदबाज सौ का आंकड़ा भी नहीं छू पाया है। आर अश्विन (95) तीसरे नंबर पर हैं। ------------------- हम घबराने वाले नहीं : हस्सी बेंगलुरु। बल्लेबाजी कोच माइक हस्सी ने शुक्रवार को कहा कि प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बावजूद चेन्नई की टीम घबराने वाली नहीं है। इस सत्र में कुछ युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने आशा की किरण जगाई है। उन्होंने कहा, हम निश्चित रूप से घबराने वाले नहीं हैं कि हमने इस साल अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन हमें कुछ पहलुओं में सुधार करना होगा। उन्होंने कहा, हमें पता है कि हम अंकतालिका में सबसे नीचे हैं और ज्यादा मैच जीत नहीं सके। लेकिन मैं बहुत आगे की नहीं सोच रहा। हमारे पास मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं। हम किसी भी टीम से प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। आईपीएल में खेलने का मौका कुछ खिलाड़ियों के लिए शानदार रहा। उम्मीद है कि अगले कुछ साल वे मौकों को भुनाकर टीम में अपनी जगह पक्की करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।