NDA workers conference will be held in every assembly BL Santosh took feedback from Bihar BJP हर विधानसभा में होगा एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन; बीएल संतोष ने बिहार बीजेपी से लिया फीडबैक, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNDA workers conference will be held in every assembly BL Santosh took feedback from Bihar BJP

हर विधानसभा में होगा एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन; बीएल संतोष ने बिहार बीजेपी से लिया फीडबैक

तीन दिवसीय बिहार दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक में निर्णय लिया है कि जिलावार कार्यकर्ता सम्मेलन के सफल होने के बाद अब एनडीए ने विधानसभावार सम्मेलन होंगे। जिनकी शुरूआत 15 जून से होगी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 30 April 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
हर विधानसभा में होगा एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन; बीएल संतोष ने बिहार बीजेपी से लिया फीडबैक

बिहार चुनाव के मद्देनजर जिलावार कार्यकर्ता सम्मेलन के सफल होने के बाद अब एनडीए ने विधानसभावार सम्मेलन करने का निर्णय लिया है। आगामी 15 जून के बाद एनडीए का विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू हो जाएगा। इसमें गांव स्तरीय एनडीए के कार्यकर्ताओं का जुटान होगा। सम्मेलन का मुख्य मकसद एनडीए कार्यकर्ताओं के बीच और बेहतर समन्वय बनाना है। तीन दिवसीय बिहार दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने बुधवार को पटना में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की जिसमें यह निर्णय लिया गया।

पहले आरएसएस मुख्यालय विजय निकेतन और फिर प्रदेश संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया के आवास पर हुई बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित अन्य नेता शामिल हुए। बैठक में बीएल संतोष ने बिहार भाजपा की ओर से चलाए जा रहे संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार भाजपा की ओर से चलाई जा रही सांगठनिक गतिविधियों को धार देने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष पटना आए हैं।

ये भी पढ़ें:वक्त कम है, नीतीश सरकार को उखाड़ देना है; तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं को दिया टिप्स
ये भी पढ़ें:हम पांच पांडव जीतेंगे बिहार, फिर बनेगी सरकार; NDA सम्मेलन में बोले दिलीप जायसवाल

संतोष के दौरे का मुख्य लक्ष्य संगठन महापर्व की उपलब्धियों की समीक्षा के साथ भावी संगठनात्मक गतिविधियों का रोडमैप तैयार करना है। पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही नीतीश सरकार में शामिल भाजपा कोटे के मंत्रियों के कामकाज से संबंधित प्रदर्शन का आकलन कोर ग्रुप की बैठक में करेंगे। वे अपने दौरे में न केवल सरकार और संगठन के काम की थाह लेंगे, बल्कि संगठन के पदाधिकारियों एवं सरकार के मंत्रियों के साथ भी बात करेंगे।