हम पांच पांडव जीतेंगे बिहार, पूर्ण बहुमत की बनेगी सरकार; NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में दिलीप जायसवाल की हुंकार
कटिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, कि हम पांच पांडव मिलकर मजबूती के साथ बिहार की सभी सीटों को जीतने का काम करेंगे। कटिहार की भी सातों सीटें एनडीए के खाते में जाएंगी।
कटिहार के एलडब्ल्यूसी मैदान में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, कि हम पांच पांडव मिलकर मजबूती के साथ बिहार की सभी सीटों को जीतने का काम करेंगे। कटिहार की भी सातों सीटें एनडीए के खाते में जाएंगी। जायसवाल ने कहा कोई किंतु-परन्तु नहीं है, बिहार में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाता तय है। राज्य में नीतीश कुमार और केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार और केंद्र विकसित हो रहा है। बिहार बदल रहा है। कटिहार जिला के कार्यकर्ता सम्मेलन का जन सैलाब देखकर निश्चित रूप से ऐसा लग रहा है।
वहीं इस मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा, कि इस बार बिहार की जनता झोली भर-भर कर एनडीए को वोट देकर बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। सभी एकजुट होकर सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का काम करेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय ने और संचालन जदयू के जिला अध्यक्ष सूरज राय ने किया।
कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए की सहयोगी पार्टियों के कार्यकर्ता और नेताओं का जनसैलाब उमड़ा हुआ था। इस मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जयसवाल, लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी , हम के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह, रालोमो के प्रदेशध्यक्ष मदन चौधरी ने शामिल होकर लोगों को संबोधित किया।