YRKKH Armaan Poddar Aka Rohit Purohit and Sheena Bajaj to Become Parents YRKKH के अरमान पौद्दार रियल लाइफ में बनेंगे पापा, शीना पौद्दार ने वीडियो में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH Armaan Poddar Aka Rohit Purohit and Sheena Bajaj to Become Parents

YRKKH के अरमान पौद्दार रियल लाइफ में बनेंगे पापा, शीना पौद्दार ने वीडियो में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

YRKKH Armaan Poddar: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान पौद्दार का किरदार निभाने वाले रोहित पुरोहित अब जल्द ही पिता बनने जा रहे हैं। एक्टर की पत्नी ने एक इंस्टा पोस्ट करके यह खबर फैंस को दी है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
YRKKH के अरमान पौद्दार रियल लाइफ में बनेंगे पापा, शीना पौद्दार ने वीडियो में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान पौद्दार का किरदार निभाने वाले एक्टर रोहित पुरोहित ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके अपने फैंस को एक गुड न्यूज दी है। टीवी कपल रोहित पुरोहित और शीना बजाज के परिवार में एक नन्हा मेहमान आने वाला है। शादी के 6 साल बाद दोनों पहली बार माता-पिता बनने जा रहे हैं। कपल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके लोगों को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया है और एक वीडियो में शीना अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

शीना बजाज ने फैंस से की यह विनती

वीडियो के कैप्शन में शीना ने लिखा, "बस आपकी प्रार्थनाओं और आशीर्वाद की जरूरत है, भगवान से दुआ है कि मां बनने का चैप्टर जीने के लिए हिम्मत मिले और मेरी जिंदगी की नाव आराम से आगे बढ़ती जाए। अपने फैंस के साथ प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों की बड़ी खबर साझा कर रही हूं।" शीना और रोहित के फैंस के लिए यह खबर सुपर एक्साइटेड करने वाली है। तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। कपल की शादी जनवरी 2019 में हुई थी, जिसका काफी चर्चा रहा।

ऐसे हुई थी रोहित और शीना की शादी

दोनों ने मारवाड़ी-पंजाबी स्टाइल में शादी की थी। डांस, ट्रेडिशन और मस्ती से लबरेज यह शादी काफी हैप्पनिंग रही। शादी की सबसे यादगार चीजों में शीना की विदाई भी रही जिस दौरान रोहित अपनी पत्नी को चिढ़ाते नजर आए। दोनों की प्रेम कहानी को करीब एक साल हो चुका है और शीना ने बताया था कि दोनों के लिए यह सफर आसान नहीं रहा है। शीना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, "मैं सच में बहुत डिस्टर्ब हो जाती थी जब मेरा और रोहित का झगड़ा होता था। जिसकी वजह से ढेर सारी अफवाहें उड़ती थीं।"

वर्क फ्रंट पर क्या कर रहे हैं रोहित पुरोहित?

शीना ने बताया कि जिस एक चीज हो लेकर वह हमेशा से आश्वस्त थीं, वो यह थी कि उन्हें किसी भी कीमत पर रोहित के साथ होना चाहती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो रोहित पुरोहित अभी टीवी सीरियल YRKKH (ये रिश्ता क्या कहलाता है) में अरमान पौद्दार का किरदार निभा रहे हैं। अब जब वह पहली बार पिता बनने जा रहे हैं, तो उन्होंने इस बारे में कहा कि यह उनके साथ हुई अभी तक की सबसे कमाल की चीज है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।