बच्चो के विवाद में पीटा, तीन पर केस दर्ज
Gangapar News - बहरिया। बच्चों के विवाद में उलाहना देने गए तीन लोगों ने युवक को पीट दिया।

बच्चों के विवाद में उलाहना देने गए तीन लोगों ने युवक को पीट दिया। घायल ग्रामीणों की मदद से पुलिस थाना पहुंचा तहरीर देकर तीन पर मारपीट का केस दर्ज कराया है। बहरिया थाना के रैनी मानस का पूरा निवासी शुभम कुमार ने मंगलवार को बहरिया पुलिस को लिखित शिकायती पत्र में बताया कि 13 अप्रैल को गांव के ही रमेश, उमेश और पप्पू उनके घर आए और बच्चों के विवाद को लेकर उलाहना देने लगे। उस पर वह सफाई देने की कोशिश किए तो तीनों मिलकर गाली देते हुए पीटने लगे। जिसके कारण शुभम के कंधे पर चोट लग गई। बहरिया पुलिस ने शुभम की तहरीर पर बुधवार को तीन लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।