Ramgarh Chamber of Commerce Demands Urgent Improvements in Electricity Supply ⁠स्मार्ट मीटर लगने के बाद भी नहीं निर्गत हो रहा है बिल : चैंबर, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsRamgarh Chamber of Commerce Demands Urgent Improvements in Electricity Supply

⁠स्मार्ट मीटर लगने के बाद भी नहीं निर्गत हो रहा है बिल : चैंबर

रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष मंजीत साहनी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत अधीक्षण अभियंता से मिलकर 8 सूत्री ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि रामगढ़ की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था खराब...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 30 April 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
⁠स्मार्ट मीटर लगने के बाद भी नहीं निर्गत हो रहा है बिल : चैंबर

रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मंजीत साहनी के नेतृत्व में चैंबर का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को विद्युत अधीक्षण अभियंता से मुलाकात कर आठ सूत्री ज्ञापन सौंपा। चैंबर प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि रामगढ़ शहर सहित आस पास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था एकदम लचर हो गई है। साथ ही पावरकट का मेंटेनेंस के लिए निर्धारित समय ओवरहेड वायर सहित स्मार्ट मीटर से जुड़ी परेशानियां हो रही है। रामगढ़ शहर की विद्युतपूर्ति बाधित होने पर पूरे रामगढ़ का विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी जाती है। जबकि, पाँच ए वी स्विच लगा हुआ है। जिसका उपयोग नहीं किया जाता है। ⁠स्मार्ट मीटर लगने के बाद भी बिल निर्गत नहीं हो रहा है। इससे विद्युत उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। क्योंकि एक बार इतना अधिक बिल आएगा, उसे देने में काफी दिक्कत होगी। बिजली विभाग के अधिकारियों का बैठने का समय सुनिश्चित किया जाए ताकि उपभोक्ता का कार्य बाधित न हो। रामगढ़ शहर एवं आस पास के क्षेत्रों में बिजली के तारों की स्थिति जर्जर अवस्था में है, जो हल्के हवा के झोंके में भी टूट जाती हैं। उसे अविलंब बदला जाना चाहिए। पूरे रामगढ़ शहर में 33 हज़ार केबीए के तार कहीं अंडरग्राउंड है तो कहीं पर ओवर हेड है। ओवर हेड तार को अंडरग्राउंड किया जाए। ⁠ चैंबर और जेबीभीएनएल रामगढ़ का वॉट्सएप ग्रुप में बिजली ब्रेकडाउन या लोड शेडिंग के बारे में जानकारी दी जाती थी। यह भी अभी बंद है, उसे प्रारंभ कर दिया जाए। भुरकुंडा बाज़ार में बिजली तारों की स्थिति काफ़ी जर्जर अवस्था में है। जिसके कारण लगातार विद्युतापूर्ति बाधित होती रहती है। जल्द से जल्द जर्जर तारों को बदला जाए। बिजुलिया स्थित अग्रवाल टिंबर के कोने पर बिजली का पोल होने के कारण यातायात में काफ़ी व्यवधान उत्पन्न होता है। अत: उस पोल को सड़क के दूसरी तरफ़ हस्तांतरित किया जाए। इन सभी मुद्दों पर अधीक्षक अभियंता रामगढ़ अंचल ने जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में चैंबर अध्यक्ष मंजीत सहानी, उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी अमरेश गणक, मानद सचिव मनोज चतुर्वेदी, कार्यकारिणी सदस्य विवेक अग्रवाल, राहुल जैन पाटनी, मृत्युंजय केसरी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।