परिजनों के चीत्कार के बीच गंगा में डूबे बालकों का हुआ अंतिम संस्कार
Kausambi News - मोहनापुर गांव में गंगा में डूबे आठ वर्षीय श्रेयांश और दस वर्षीय सनोज के शव का अंतिम संस्कार बुधवार को किया गया। दोनों बच्चे तरबूज खाने के दौरान गंगा किनारे गए थे, जहां पैर फिसलने से वे डूब गए। शवों के...
चायल, हिन्दुस्तान संवाद संदीपनघाट थाना के मोहनापुर गांव के सामने गंगा में डूबे दोनों बालकों के शवों का बुधवार को अंतिम संस्कार हो गया। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही दोनों का शव गांव ले आया गया परिजनों में कोहराम मच गया। बालकों की मौत से मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
मोहनापुर निवासी नीरज मौर्य के आठ वर्षीय बालक श्रेयांश और गुड्डू सरोज का दस वर्षीय बेटा सनोज उर्फ अंशू मंगलवार शाम तरबूज खाने के लिए गंगा के कछार में गए थे। दोनों गंगा किनारे तक पहुंच गए थे। इसी बीच पैर फिसलने से दोनों गंगा में समा गए। किसानों ने देखा तो वह शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे। नाविकों ने करीब एक घंटे तक मशक्कत की। इसके बाद दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इससे परिजनों में हाहाकार मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद श्रेयांश व सनोज का शव गांव ले आया गया तो परिजन व ग्रामीण दहाड़ मारकर रोने लगे। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल था। लोगों ने किसी तरह समझा-बुझाकर शवों का अंतिम संस्कार कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।