Tragic Drowning Two Young Boys Found Dead in Ganga Final Rites Held परिजनों के चीत्कार के बीच गंगा में डूबे बालकों का हुआ अंतिम संस्कार, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTragic Drowning Two Young Boys Found Dead in Ganga Final Rites Held

परिजनों के चीत्कार के बीच गंगा में डूबे बालकों का हुआ अंतिम संस्कार

Kausambi News - मोहनापुर गांव में गंगा में डूबे आठ वर्षीय श्रेयांश और दस वर्षीय सनोज के शव का अंतिम संस्कार बुधवार को किया गया। दोनों बच्चे तरबूज खाने के दौरान गंगा किनारे गए थे, जहां पैर फिसलने से वे डूब गए। शवों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 30 April 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on
परिजनों के चीत्कार के बीच गंगा में डूबे बालकों का हुआ अंतिम संस्कार

चायल, हिन्दुस्तान संवाद संदीपनघाट थाना के मोहनापुर गांव के सामने गंगा में डूबे दोनों बालकों के शवों का बुधवार को अंतिम संस्कार हो गया। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही दोनों का शव गांव ले आया गया परिजनों में कोहराम मच गया। बालकों की मौत से मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

मोहनापुर निवासी नीरज मौर्य के आठ वर्षीय बालक श्रेयांश और गुड्डू सरोज का दस वर्षीय बेटा सनोज उर्फ अंशू मंगलवार शाम तरबूज खाने के लिए गंगा के कछार में गए थे। दोनों गंगा किनारे तक पहुंच गए थे। इसी बीच पैर फिसलने से दोनों गंगा में समा गए। किसानों ने देखा तो वह शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे। नाविकों ने करीब एक घंटे तक मशक्कत की। इसके बाद दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इससे परिजनों में हाहाकार मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद श्रेयांश व सनोज का शव गांव ले आया गया तो परिजन व ग्रामीण दहाड़ मारकर रोने लगे। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल था। लोगों ने किसी तरह समझा-बुझाकर शवों का अंतिम संस्कार कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।