puneet Issar slams Bollywood for focusing on gay lesbian movies says south makes alpha male movies पुनीत इस्सर ने बॉलीवुड पर निकाला गुस्सा, बोले- गे, लेस्बियन पर ही फिल्म बनाना चाहते हैं, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडpuneet Issar slams Bollywood for focusing on gay lesbian movies says south makes alpha male movies

पुनीत इस्सर ने बॉलीवुड पर निकाला गुस्सा, बोले- गे, लेस्बियन पर ही फिल्म बनाना चाहते हैं

पुनीत इस्सर ने बॉलीवुड फिल्मों पर अपना गुस्सा निकाला है। उनका कहना है कि एनिमल और पुष्पा दमदार फिल्में हैं वहीं आयुष्मान खुराना की मूवी का उदाहरण देकर कहा कि ऐसी फिल्में नहीं चलती हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on
पुनीत इस्सर ने बॉलीवुड पर निकाला गुस्सा, बोले- गे, लेस्बियन पर ही फिल्म बनाना चाहते हैं

पुनीत इस्सर लंबे समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उनका मानना है कि जनता मेल डॉमिनेंट फिल्में अच्छी लगती हैं। पुनीत ने कहा कि बॉलीवुड गे और लेस्बियन पर फोकस कर रहा है इसलिए उनकी मूवीज नहीं चल रहीं, उन्हें साउथ इंडस्ट्री से सीखना चाहिए। पुनीत ने रणबीर कपूर स्टारर एनिमल फिल्म की तारीफ की।

साउथ वाले बनाते हैं अल्फा-मेल फिल्में

डिजिटल कमेंट्री से बातचीत में पुनीत बोले, 'पुष्पा इतनी बड़ी हिट हुई क्योंकि ये जनता से जुड़ी फिल्म थी। RRR क्यों हिट हुई? क्योंकि साउथ में कारपोरेट्स नहीं है। वे मेल-डॉमिनेंट फिल्में बनाते हैं। इसका मतलब ये नहीं कि वे पुरुषवादी हैं। नहीं। साउथ मेकर्स प्रॉपर अल्फा-मेल फिल्में बनाते हैं, यही हकीकत है और लोग ये देखना चाहते हैं। यही वजह है कि सलमान और शाहरख इतने बड़े सुपरस्टार्स हैं। जब रणबीर कपूर एनिमल करता है तो यह सुपरहिट हो जाती है। यह जबरदस्त फिल्म है।'

आयुष्मान खुराना की फिल्म पर निकाला गुस्सा

पुनीत इस्सर ने लेस्बियन और गे फिल्में बनाने पर गुस्सा निकाला। एनिमल पर लोगों के नेगेटिव रिएक्शन पर वह बोले, 'लोग क्या कहते हैं, इससे क्या फर्क पड़ता है? क्या हमें वो फिल्में देखनी चाहिए जो वे लोग बना रहे हैं? आयुष्मान खुराना की एक फिल्म है चंडीगढ़ करे आशिकी, जो 12 बजे रिलीज हुई और साढ़े बारह बजे हटा ली गई। क्या हमें ऐसी फिल्में बनानी चाहिए? नहीं। सत्यम शिवम सुंदरम में भी एक हद तक डिग्निटी थी। आप सिर्फ लेस्बियन पर फिल्म बनाना चाहते हैं? या गे पर फिल्म बनाना चाहते हैं? ठीक है, यह समाज का एक हिस्सा है- मैं किसी के असतित्व को नहीं नकार रहा। मैं सबका सम्मान करता हूं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।