Ameesha Patel Says She Does Not Want To See Salman Khan Married For This Reason सलमान खान को शादी करते हुए नहीं देखना चाहती हैं अमीषा पटेल, कहा- मैं उन्हें बिल्कुल भी..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmeesha Patel Says She Does Not Want To See Salman Khan Married For This Reason

सलमान खान को शादी करते हुए नहीं देखना चाहती हैं अमीषा पटेल, कहा- मैं उन्हें बिल्कुल भी...

अमीषा पटेल कई बार अपने स्टेटमेंट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह सलमान खान को शादी करते हुए नहीं देखना चाहती हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
सलमान खान को शादी करते हुए नहीं देखना चाहती हैं अमीषा पटेल, कहा- मैं उन्हें बिल्कुल भी...

बॉलीवुड के कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेस ने ज्यादा उम्र होने के बाद भी अब तक शादी नहीं की है। इसमें सुष्मिता सेन, सलमान खान, अमीषा पटेल जैसे कुछ नाम शामिल हैं। इन एक्टर्स के काफी फैंस हैं, जो समय-समय पर शादी को लेकर सवाल भी करते रहते हैं। हाल ही में अमीषा पटेल ने सलमान खान के साथ अपने बॉन्ड पर बात की है।

क्या बोलीं अमीषा

फिल्मीमंत्रा मीडिया से बात करते हुए अमीषा पटेल ने कहा, 'मैंने आसपास हर तरह के रिश्ते देखे हैं। मैं संजू जैसे रिश्ते भी देखे हैं और फिर ऋतिक को भी देखा, जिनका तलाक हो चुका है, लेकिन फिर भी वह सुजैन के साथ को पैरेंटिंग को अच्छी तरह से निभा रहे हैं। दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त भी हैं। ऐसे में मैं उन्हें जज करने वाली कौन होती हूं? सलमान काफी कूल हैं और ईमानदारी से बोलूं तो मैं उन्हें शादी करते हुए नहीं देखना चाहती हूं। वह कूल डूड हैं, वह काफी लविंग, केयरिंग हैं और सभी के लिए काफी अच्छे हैं।'

क्या सलमान से शादी करेंगी अमीषा

वहीं, क्या वह सलमान से शादी करने के लिए तैयार हैं? इस पर अमीषा ने कहा कि मुझे सलमान के साथ एक पूरा इंटरव्यू करना होगा कि आप सुधरे हो या नहीं। वह दोस्त के तौर पर इतने प्यारे हैं कि मैंने उन्हें उस नजरिए से कभी नहीं देखा, वह हमेशा ही मेरे अच्छे दोस्त रहे हैं। वह मेरे साथ काफी प्रैंक्स करते थे और कई बार रुलाते भी हैं। उन्होंने मेरा नाम मीना कुमारी रखा है, क्योंकि मैं उनके साथ रोती रहती हूं। ऐसा हमारा रिलेशनशिप है। मैं उन्हें कभी उस नजरिए से नहीं देखा, मैं बस उनके और उनके परिवार के लिए एक अच्छी दोस्त बनकर ही खुश हूं।

ये भी पढ़ें:सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने वाराणसी में की गंगा आरती, बेटे आहिल भी दिखे साथ

बता दें कि सलमान और अमीषा पटेल ये है जलवा मूवी में साथ में काम कर चुके हैं। इसे डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था और यह एक रॉमेंटिक कॉमेडी फिल्म थी। इसमें संजय कपूर, शम्मी कपूर, कादर खान, अनुपम खेर आदि जैसे एक्टर्स ने भी अहम रोल निभाया था। हालांकि, फिल्म बड़े पर्दे पर बहुत कमाल नहीं दिखा सकी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।