संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित 14 अफसरों को नोटिस
Prayagraj News - आमजन की समस्या का समाधान करने के लिए आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 14 अधिकारी अनुपस्थित रहे। इन अधिकारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। यदि सही जवाब नहीं दिया गया तो कार्रवाई...

आमजन की समस्या का समाधान करने के लिए संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है, लेकिन इसमें अफसर लगातार अनुपस्थित रहते हैं। पिछले दो संपूर्ण समाधान दिवसों में बिना किसी वाजिब कारण गायब रहने वाले 14 अफसरों को नोटिस जारी कर कारण स्पष्ट करने के लिए कहा गया है। सही जवाब न देने पर सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम मेजा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर अधीक्षक, बीडीओ उरुवा, खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा, सहायक विकास अधकारी पंचायत उरुवा, सहायक विकास अधकारी मांडा, उप खंड अधिकारी जल निगम मांडा, उप खंड अधिकारी लघु सिंचाई, उप खंड अधिकारी ग्राम विकास अभिकरण को नोटिस दिया है।
19 अप्रैल को मेजा में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में ये अफसर अनुपस्थित रहे थे। वहीं, कोरांव एसडीएम ने छह अफसरों को 19 अप्रैल को संपूर्ण समाधान दिवस के बाद पांच अप्रैल को हुए संपूर्ण समाधान दिवस के प्रकरणों का क्या निस्तारण किया। इसका जवाब नहीं दिया गया। इसमें अधिशासी अभियंता विद्युत मेजा के चार प्रकरण थे, जबकि खंड विकास अधिकारी कोरांव के पांच प्रकरण थे। अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मांडा, वन क्षेत्राधिकारी मेजा और लीड बैंक प्रयागराज से जुड़े एक-एक प्रकरण थे। इन प्रकरणों पर जवाब मांगा गया लेकिन अब तक इसका स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। इससे जिले की स्थिति खराब हो रही है। दोनों जगह एसडीएम ने स्पष्ट उत्तर न आने पर कहा कि जिलाधिकारी को कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।