Drone Technology Demonstrated for Crop Spraying at Lodipur Middle School बच्चों ने ड्रोन से खेतों में दवा छिड़काव के बारे में जाना, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDrone Technology Demonstrated for Crop Spraying at Lodipur Middle School

बच्चों ने ड्रोन से खेतों में दवा छिड़काव के बारे में जाना

गोरौल के लोदीपुर उत्क्रमित मिडिल स्कूल में बच्चों को ड्रोन से फसल में दवा छिड़काव की जानकारी दी गई। वैमानिका एयर स्पेस के प्रशिक्षक मनीष शुक्ला और पायलट मैना देवी ने ड्रोन की उपयोगिता समझाई। ड्रोन 6...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 30 April 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों ने ड्रोन से खेतों में दवा छिड़काव के बारे में जाना

गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोदीपुर उत्क्रमित मिडिल स्कूल के परिसर में बुधवार को बच्चों को ड्रोन से फसल में दवा छिड़काव के बारे में जानकारी दी गई। वैमानिका एयर स्पेस प्राइवेट लिमिटेड के ड्रोन इंस्ट्रक्टर मनीष शुक्ला एवं ड्रोन पायलट मैना देवी ने ड्रोन की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। पायलट मैना देवी ने खेतों के ऊपर ड्रोन को उड़ाया। इंस्ट्रक्टर मनीष शुक्ला ने बताया कि किसान ड्रोन से 6 मिनट में 1 एकड़ खेतों में दवा का छिड़काव करता है। यह मानव बल द्वारा सामान्य छिड़काव में लगने वाले पानी से काफी कम पानी की खपत करता है। अभिभावक दीपक कुमार के सहयोग से विद्यालय के बच्चों ने ड्रोन से खेतों में दवा छिड़काव की विधि को जाना एवं समझा।

एचएम विनोद कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, विभा रानी, रिंकू कुमारी, ज्योति भारती, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।