बच्चों ने ड्रोन से खेतों में दवा छिड़काव के बारे में जाना
गोरौल के लोदीपुर उत्क्रमित मिडिल स्कूल में बच्चों को ड्रोन से फसल में दवा छिड़काव की जानकारी दी गई। वैमानिका एयर स्पेस के प्रशिक्षक मनीष शुक्ला और पायलट मैना देवी ने ड्रोन की उपयोगिता समझाई। ड्रोन 6...
गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोदीपुर उत्क्रमित मिडिल स्कूल के परिसर में बुधवार को बच्चों को ड्रोन से फसल में दवा छिड़काव के बारे में जानकारी दी गई। वैमानिका एयर स्पेस प्राइवेट लिमिटेड के ड्रोन इंस्ट्रक्टर मनीष शुक्ला एवं ड्रोन पायलट मैना देवी ने ड्रोन की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। पायलट मैना देवी ने खेतों के ऊपर ड्रोन को उड़ाया। इंस्ट्रक्टर मनीष शुक्ला ने बताया कि किसान ड्रोन से 6 मिनट में 1 एकड़ खेतों में दवा का छिड़काव करता है। यह मानव बल द्वारा सामान्य छिड़काव में लगने वाले पानी से काफी कम पानी की खपत करता है। अभिभावक दीपक कुमार के सहयोग से विद्यालय के बच्चों ने ड्रोन से खेतों में दवा छिड़काव की विधि को जाना एवं समझा।
एचएम विनोद कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, विभा रानी, रिंकू कुमारी, ज्योति भारती, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।