आईसीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट निकला
बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल नामकुम ने आईसीएसई परीक्षा में 100% रिजल्ट हासिल किया। 10वीं की माही नारसरिया ने 98% अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि तृषा ऋसि राज और अवनि सरावगी ने क्रमशः 97.6% और...

नामकुम, संवाददाता। आईसीएसई की परीक्षा में बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल नामकुम का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। 10वीं की माही नारसरिया ने 98 प्रतिशत अंक लाकर पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं तृषा ऋसि राज ने 97.6 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा और अवनि सरावगी ने 96.4 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्राचार्या एन जैकब ने बताया कि स्कूल से 173 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थीं इनमें सभी पास हैं। 23 छात्राओं ने 90 प्रतिशत और उससे ज्यादा अंक प्राप्त किया है। प्राचार्या ने कहा कि बच्चों की मेहनत और शिक्षिकाओं तथा अभिभावकों के सहयोग से इतनी अच्छा रिजल्ट आया है।
वहीं बिशप वेस्टकॉट ब्वाएज स्कूल नामकुम की 10वीं की परीक्षा में संदेश लक्ष्य ने 98.6 प्रतिशत अंक लाकर पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं अमृत सिन्हा ने 97.4 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा और रक्षित सिंह और सुबो घोष ने 96.6 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्राचार्य जुवेल एडविन ने बताया कि स्कूल का परीक्षाफल 100 प्रतिशत रहा। कुल 123 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे इनमें सभी पास हैं। 15 बच्चों ने 90 और उससे ऊपर अंक हासिल किया है और 33 बच्चे 80 और उससे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। वहीं 12वीं की परीक्षा में भास्कर हेम्ब्रोम ने 84 प्रतिशत अंक लाकर पहला स्थान प्राप्त किया। अर्श कुमार ने 82.50 प्रतिशत अंकर लाकर दूसरा और सृष्टि सेरोन रिवेन ने 82.3 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्राचार्य जुवेल एडविन ने बताया कि 12वीं की परीक्षा में कुल 57 बच्चे शामिल हुए थे। इसमें से 54 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इधर, कार्मेल गर्ल्स स्कूल लोवाडीह की निहिता मिश्र और श्रुतिका कुशवाहा ने 95 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है और प्राची श्रीवास्तव ने 93.6 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा और साक्षी संपत ने 93 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्राचार्या सिस्टर रसमिथा ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। स्कूल से कुल 123 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे इनमें 109 प्रथम श्रेणी, 14 छात्र द्वितीय श्रेणी में पास हुए हैं। वहीं संत फ्रांसिस स्कूल लोवाडीह अभिनव आनंद ने 97.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि युमन साबिर ने 95.4 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा और गौतम कुमार ठाकुर ने 94.6 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। स्कूल का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।