मुक्केबाजी महासंघ चुनाव पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को भारतीय मुक्केबाजी महासंघ और

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को भारतीय मुक्केबाजी महासंघ और केंद्र से उस याचिका पर जवाब मांगा, जिसमें संघ का चुनाव कराने के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त करने की मांग की गई है। न्यायमूर्ति मिनी पुष्करना की पीठ ने दिल्ली एमेच्योर मुक्केबाजी संघ की याचिका पर महासंघ और केंद्र को नोटिस जारी किया है। इस मामले को सुनवाई के लिए अगस्त में सूचीबद्ध किया गया है। यह आवेदन महासंघ के उस निर्णय के खिलाफ दिल्ली एमेच्योर मुक्केबाजी संघ की याचिका का हिस्सा है, जिसमें महासंघ ने कहा है कि केवल उसके संबद्ध राज्य इकाइयों के निर्वाचित सदस्य ही चुनावों में अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करने के लिए अधिकृत होंगे।
याचिकाकर्ता ने कहा है कि पूर्व रिटर्निंग अधिकारी सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति आरके गाबा ने 14 अप्रैल को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।