कंसल्टेंट राष्ट्रीय ग्रेपलिंग कुश्ती में सोनपुर की रितु को कांस्य पदक
फोटो- 11- हिमांचल प्रदेश में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त करने वाले रितू को सम्मानित करते खेल प्रेमी हिमाचल प्रदेश में अप्रैल में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय बीच ग्राफ़लिंग कुश्ती...

सोनपुर । संवाद सूत्र शिमला हिमाचल प्रदेश में अप्रैल में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय बीच ग्राफ़लिंग कुश्ती प्रतियोगिता में सोनपुर के रितु कुमार ने क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश के कपिल कुमार को 6 _4 से पराजित कर कांस्य पदक जीता है। सlरण जिला के सोनपुर प्रखंड के सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत के हरिजन टोली वार्ड नंबर 9 के रितु कुमार के पिता अजीत कुमार व माता गीत देवी हैं। 18 वर्षीय रितु पहलवान ने 58 किलो वर्ग में पदक जीतकर जिले का नाम को रोशन किया है। रितु कुमार उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सबलपुर नवल टोला सोनपुर के इंटर द्वितीय वर्ष के छात्र हैं।
उनके इस प्रदर्शन पर डॉ राजेश शुभांगी, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद अजय साह, हरिहरनाथ मंदिर के उपाध्यक्ष विनोद सम्राट ' प्रशिक्षक रणधीर कुमार प्रभाकर, वीरेश कुमार, शिक्षक सीताराम, लक्ष्मण राम ,गौरी शंकर उमेश तिवारी व अन्य ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।