IMD Warns of Above Normal Temperatures and Heatwaves in May मौसम विभाग ने जताई मई में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIMD Warns of Above Normal Temperatures and Heatwaves in May

मौसम विभाग ने जताई मई में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना

-हीटवेव के दिनों में भी इजाफे का अंदेशा नई दिल्ली, एजेंसी मौसम विभाग ने

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
मौसम विभाग ने जताई मई में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना

मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में मई में सामान्य से अधिक तापमान रहने व हीटवेव में इजाफे की चेतावनी जारी की है। हालांकि विभाग का कहना है कि बीच-बीच में आने वाले भीषण तूफान गर्मी को तीव्र स्तर तक पहुंचने से बचा सकते हैं। एक पत्रकार वार्ता में आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा ने कहा कि देश में इस साल अप्रैल में हीटवेव के 72 दिन दर्ज किए गए। इनमें सर्वाधिक 6 से 11 दिन की हीटवेव गुजरात व राजस्थान में देखने को मिली तो वहीं मध्य प्रदेश व विदर्भ ने 4 से 6 दिन की हीटवेव झेली जो आमतौर पर इन इलाकों में अप्रैल के महीने में 2 से 3 दिन की होती है।

वहीं पूर्व-मध्य भारत, महाराष्ट्र व उससे लगने वाले उत्तरी भारत के कुछ इलाकों में केवल 1 से 3 दिन की हीटवेव देखी गई जो सामान्य से 2 से 3 दिन कम है। उन्होंने कहा कि 1901 के बाद से अप्रैल 50 वीं बार सर्वाधिक सूखा महीना रहा। मोहपात्रा ने कहा कि अब मई में भी दक्षिण व पूर्व के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देशभर में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड व गंगीय पश्चिम बंगाल में हीटवेव के दिनों में एक से चार दिन तक का इजाफा होने की संभावना है। वहीं गुजरात, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र व तेलंगाना और उत्तरी कर्नाटक से लगते कुछ हिस्सों में भी सामान्य से अधिक तापमान देखा जा सकता है। हालांकि मई में बार-बार तीव्र तूफान आने की वजह से तापमान में बीते साल जैसा इजाफा नहीं होगा। मोहपात्रा ने कहा कि आमतौर पर देश के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र को छोड़कर देशभर के विभिन्न हिस्सों में मई में हीटवेव के एक से तीन दिन दर्ज किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर पश्चिम, मध्य व उत्तर पूर्व के कुछ इलाकों को छोड़कर देश के अधिकांश क्षेत्रों में सामान्य या उससे अधिक बारिश होने की संभावना है। उत्तर भारत में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।