Palamu Police Receives 20 Breath Analyzers to Combat Drink and Drive Incidents पुलिस को मिली 20 ब्रेथ एनालाइजर मशीन, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsPalamu Police Receives 20 Breath Analyzers to Combat Drink and Drive Incidents

पुलिस को मिली 20 ब्रेथ एनालाइजर मशीन

मेदिनीनगर में पलामू पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 20 ब्रेथ एनालाइजर मशीनें प्राप्त की हैं। फेयर माइन्स कार्बन्स प्राइवेट लिमिटेड ने यह मशीनें सीएसआर के तहत दी हैं। अब पुलिस जांच में तेजी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 30 April 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस को मिली 20 ब्रेथ एनालाइजर मशीन

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। ड्रिंक एंड ड्राइव के कारण बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पलामू पुलिस ब्रेथ एनालाइजर मशीन की शिद्दत से जरूरत महसूस कर रही थी। फेयर माइन्स कार्बन्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने सीएसआर के तहत 20 ब्रेथ एनालाइजर मशीन बुधवार को पलामू पुलिस को सौंप दिया है। अब इसके माध्यम से यातायात सामान्य रखने की ड्यूटी में तैनात पुलिस जांच में सघनता लाएगी। मेदिनीनगर सदर के एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि ने पुलिस अधीक्षक से वार्ता के बाद ब्रेथ एनालाइजर मशीन उपलब्ध कराया है। इसे शीघ्र नेशनल हाईवे एवं स्टेट हाईवे किनारे के थाना को आवंटित कर दिया जाएगा। इससे जांच में तेजी आएगी और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि अबतक लगभग 300 लोगों को जांच ब्रेथ एनानाइजर मशीन से की गई है। इसमें लगभग 7% लोग शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़े गए है। शराब का सेवन कर वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर 10 हजार 150 रुपये जुर्माना वसूलने, जुर्माना नहीं देने पर 3 महीने की जेल की सजा का प्रावधान है। तीन महीने तक लाइसेंस भी निलंबित किए जाने का प्रावधान है। दूसरी बार इसी आरोप में पकड़े जाने पर 15 हजार रूपये फाइन का प्रावधान है और फाइन की राशि नहीं देने पर 2 साल की सजा एवं लाइसेंस रद्द करने का प्रावधान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।