3 8 Lakh Rupees Stolen from Central Bank CSP in Teghra Gopalpur कटिहार : सीएसपी से तीन लाख 80 हजार की हुई चोरी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur News3 8 Lakh Rupees Stolen from Central Bank CSP in Teghra Gopalpur

कटिहार : सीएसपी से तीन लाख 80 हजार की हुई चोरी

मनिहारी में फतेनगर पंचायत के तेघरा गोपालपुर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक सीएसपी से 3 लाख 80 हजार रुपये की चोरी हुई है। संचालक राकेश प्रसाद शाह ने थानाध्यक्ष को घटना की सूचना दी। चोरों ने गेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 30 April 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार :  सीएसपी से तीन लाख 80 हजार की हुई चोरी

मनिहारी नि स मंगलवार की देर रात फतेनगर पंचायत के तेघरा गोपालपुर के पास सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के एक सीएसपी का ताला तोड़कर 3 लाख 80 हजार रूपया चोरी का मामला प्रकाश मे आया है। बुधवार की अहले सुबह सीएसपी के संचालक राकेश प्रसाद शाह और उनकी पत्नी लख्खी देवी चोरी के घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज आनंद, अपर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी तेघरा गोपालपुर स्थित सीएसपी पहुंच कर घटना की जानकारी लिया। सीएसपी संचालक ने थानाध्यक्ष को बताया कि उनके घर के नीचे सीएसपी है तथा उसी घर के उपरी मकान मैं पूरे परिवार के साथ रहता हूं। हर दिन की तरह कल मंगलवार की शाम सीएसपी का काम निपटा कर तीन लाख 80 हजार रूपया उसी कैश काउंटर मे छोड़ दिये थे। बुधवार की सुबह जब सीएसपी के आगे साफ सफाई कर रहे थे। तभी पता पता चला की सीएसपी का गेट तोड़कर चोरों ने लोहे के रड से सीएसपी का गेट तोड़ा गया है। चोरो ने अंदर प्रवेश कर तीन लाख 80 हजार कैस के साथ साथ एक बैग सहित लैपटॉप, चार्जर, रजिस्टर के साथ साथ जरूरत का कागजात चूरा लिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी का मामला कुछ संदेहास्पद प्रतीत होता है। परंतु घटना के सभी बिंदुओ पर जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी का उद्भेदन कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।