Ola Electric announces benefits of up to Rs 40,000 एक दिन का ऑफर! इस कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर ₹40000 का डिस्काउंट, बैटरी पर फ्री वारंटी, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Ola Electric announces benefits of up to Rs 40,000

एक दिन का ऑफर! इस कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर ₹40000 का डिस्काउंट, बैटरी पर फ्री वारंटी

कंपनी ग्राहकों को ये डिस्काउंट अक्षय तृतीया के मौके पर दे रही है। फेस्टिव डिस्काउंट के अलावा ब्रांड फ्री एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी भी दे रही है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा सिर्फ आज यानी 30 अप्रैल तक ही मिलेगा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 10:55 AM
share Share
Follow Us on
एक दिन का ऑफर! इस कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर ₹40000 का डिस्काउंट, बैटरी पर फ्री वारंटी

पिछले कुछ महीनों से सेल्स में गिरावट का सामना करने वाली ओला इलेक्ट्रिक एक बार फिर ग्राहकों के लिए तगड़ा डिस्काउंट लेकर आई है। दरअसल, कंपनी ने अपने सभी मॉडल पर 40,000 रुपए की फेस्टिव डिस्काउंट का अनाउंस किया है। कंपनी ग्राहकों को ये डिस्काउंट अक्षय तृतीया के मौके पर दे रही है। फेस्टिव डिस्काउंट के अलावा ब्रांड फ्री एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी भी दे रही है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा सिर्फ आज यानी 30 अप्रैल तक ही मिलेगा।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी वर्तमान में विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल पेश करती है। देश में कम से कम छह नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पेश करने के लिए तैयार है। ओला इलेक्ट्रिक द्वारा इन अपकमिंग मॉडलों को स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त, 2025) को पेश किए जाने की उम्मीद है। इन नई पेशकशों के साथ कंपनी ग्राहकों को कई मल्टीपल ऑप्शन देना चाहती है। कंपनी ने पहले ही स्पोर्टस्टर, क्रूजर, रोडस्टर प्रो, एडवेंचर और डायमंडहेड सहित कई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश की हैं। अब अपने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो को और बढ़ाना चाहती है।

ये भी पढ़ें:कंपनी ने कन्फर्म किया रेनो डस्टर का नाम, भारत में बोरियल नाम से बिकेगी

ओला की सेल्स में हो रही गिरावट
ओला इलेक्ट्रिक के लिए भारतीय बाजार में पिछले कुछ महीनों से हालात बिगड़े हुए हैं। साल 2023 में कंपनी को सर्विस को लेकर काफी शिकायतों का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से ही कंपनी का डाउन फॉल शुरू हो गया था। इससे अब तक कंपनी उबर नहीं पाई है। सेल्स चार्ट को देखने पर पता चलता है कि ओला इलेक्ट्रिक ने बजाज चेतक, TVS आईक्यूब, एथर एनर्जी और हीरो मोटोकॉर्प के विडा जैसे प्रमुख कॉम्पटीशन के सामने काफी बाजार हिस्सेदारी खो दी है। वाहन पोर्टल के अनुसार, फरवरी 2025 में ओला को सालाना आधार पर 74.5% की गिरावट का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:खरीदने वाले हैं कर्व, ZS, क्रेटा या अट्टो EV, तो जान लीजिए रियल चार्जिंग टाइम

महाराष्ट्र में ओला की मुसीबत बढ़ी
भारतीय बाजार में लंबे समय से सेल्स में गिरावट के साथ कई अलग-अलग विवादों का सामना करने वाली ओला इलेक्ट्रिक को 100 से ज्यादा शोरूम बंद करने पड़े हैं। कंपनी लंबे समय से ग्राहकों की शिकायतों में फंसी हुई है। साथ ही, कंपनी को डीलरशिप द्वारा की गई अनियमितताओं के चलते कानूनी कार्रवाई का सामना भी करना पड़ा है। ऐसे में महाराष्ट्र में ओला डीलरशिप पर कार्रवाई कड़ी हो गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार ने RTO डिपार्टमेंट को उन सभी ओला इलेक्ट्रिक डीलरशिप को बंद करने का निर्देश दिया है, जो बिना वैलिड ट्रेड सर्टिफिकेट के काम कर रही थीं। इस रिपोर्ट के मुताबिक, कई ओला इलेक्ट्रिक शोरूम जो बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के काम कर रहे थे, उन्हें बंद कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।