आठ घंटे की नियमित पढ़ाई बना सकती है कॅरियर
Gangapar News - पढ़ाई में रील नहीं रीयल लाइफ की जरूरत बाबूगंज। इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में यूपी
इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में यूपी की टॉपर बाबूगंज की महक जायसवाल ने कहा कि उसने भले ही नौ से दस घंटे की पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया हो, लेकिन नियमित रूप से यदि आठ घंटे भी पूरे लगन के साथ पढ़ाई की जाय तो उच्च शिखर पर पहुंचने में कोई बाधा नहीं होगी। बाबूगंज के कनेहटी गांव के साधारण परिवार में जन्मी महक जायसवाल एक भाई व तीन बहनों में दूसरे नंबर की है। घर जैसे करीब चार किलोमीटर दूर पूरे भुलई गांव में स्थित बच्चा राम यादव इंटरमीडिएट कॉलेज में पढ़ती है। जहां खुद की पढ़ाई में लगन और गुरुजनों की मेहनत की बदौलत शुक्रवार को जारी हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के परिणाम ने पूरे प्रदेश को स्तब्ध कर दिया। टॉपर छात्रा महक ने छात्र छात्राओं से पूरी लगन और मेहनत के साथ नियमित पढ़ाई करने और परीक्षा के पहले विशेष तैयारी के लिए टाइमटेबल बनाकर परीक्षा की तैयारी में जुट गए। तभी हम अपने कॅरियर को संवार सकेंगे। महक ने छात्रों को पढ़ाई का टिप्स देते हुए कहा कि शिक्षा के प्रति अब हमें अपना नजरिया बदलना होगा। मोबाइल और सोशल मीडिया तथा रिल्स से परहेज करते हुए अपनी रियल लाइफ को संवारने की दिशा में काम करने की जरूरत है।
2022 से प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान बना रहीं छात्राएं
बाबूगंज। बच्चा राम यादव इंटरमीडिएट कॉलेज पूरे भुलई की छात्राएं माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा में 2022 से लगातार चौथे साल प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान सुरक्षित कर रही है। 2022 में आंशिका यादव का प्रदेश में दूसरा स्थान तो आंचल चौथे स्थान पर रही। 2023 में सुभाषिनी बिंद चौथी रैंक तो फौजिया नाज सातवीं तो आयुषी सिंह नौवीं रैंक हासिल की। 2024 में रिमझिम पटेल ने चौथी रैंक, दिपा यादव छठवीं रैंक तो श्रेया यादव सातवीं रैंक हासिल की। वहीं 2025 में प्रदेश में शिवानी यादव ने नौवीं रैंक तो महक जायसवाल ने प्रदेश में टॉप कर इतिहास रच दिया। विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र सिंह यादव मेधावियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनकी लगन की सराहना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।