दुष्कर्म का धर्मपरिवर्तन का मामला पुलिस की जांच में मिला फर्जी
Muzaffar-nagar News - दुष्कर्म का धर्मपरिवर्तन का मामला पुलिस की जांच में मिला फर्जी

दुष्कर्म के बाद धर्मपरिवर्तन कराने का मामला पुलिस की जांच में फर्जी पाया गया। आरोपियों ने नामजद किए गए युवक से रुपये ऐंठने के लिए हरिद्वार की युवती के साथ मिलकर षडयंत्र रचा था। पुलिस ने नामजद किए गए युवक के बहनोई व पूर्व प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस दोनों आरेापियों के बयान के आधार पर युवती को जांच के बाद आरोपी बनाएगी। 21 अप्रैल को हिन्दू संगठन के पदाधिकारी नरेंद्र पंवार व कार्यकर्ताओं के साथ हरिद्वार जिले के बहादराबाद निवासी युवती ने शहर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसका एक मुकदमा चल रहा है। उसकी मुलाकात एक सोनू नाम के युवक से हुई। आरोप लगाया गया कि सोनू ने अपना धर्म छिपाकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। उसके शहर में लाकर उसके साथ दुष्कर्म करते हुए उसकी अश्लील वीडियो बनाई। अश्लील वीडियो दिखाकर आरोपी ने कलमा पढ़ाकर धर्मपरिवर्तन करा दिया। आरोपी के बारे में जानकारी होने पर उसने विरोध किया तो आरोपी ने अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। इस संबंध में बाबर निवासी गोपाल थाना देवबंद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी थी।
एएसपी राजेश घुनावत ने बताया कि जांच के लिए टीम का गठन किया था, क्योंकि युवती के आरोप फर्जी लग रहे थे। पीड़िता व बाबर के मोबाइल की सीडीआर व लोकेशन खंगाली गई। तो नामजद किए गए आरोपी की लोकेशन मुजफ्फरनगर में नही मिली। गहनता से जांच के बाद बाबर से रुपये ऐंठने के लिए उसके बहनोई में शाहनवाज उर्फ नवाज दधेडू गांव थाना चरथावल व पूर्व प्रधान सदाकत निवासी बढ़ीवाला थाना छपार ने साजिश रची थी। आरोपियों ने बाबर से सवा लाख रुपये भी लिए थे। जांच के बाद बाबर को क्लीन चिट दे दी गयी। वहीं पुलिस ने उसके बहनोई शाहनवाज व सदाकत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से 20 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।