Devghar Retail Traders Protest Against Islamic Terrorism Pay Tribute to Innocent Hindus कैंडल जलाकर आंतकी हमले के मृतकों को दी गयी श्रद्धांजलि, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDevghar Retail Traders Protest Against Islamic Terrorism Pay Tribute to Innocent Hindus

कैंडल जलाकर आंतकी हमले के मृतकों को दी गयी श्रद्धांजलि

देवघर में खुदरा दुकानदार संघ ने लक्ष्मी मार्केट में इस्लामी आतंकवादियों द्वारा हिंदूओं की हत्या के विरोध में दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद एक रैली निकाली गई, जो सीपी ड्रोलिया रोड होते हुए टावर चौक तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 27 April 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
कैंडल जलाकर आंतकी हमले के मृतकों को दी गयी श्रद्धांजलि

देवघर,प्रतिनिधि। जिला खुदरा दुकानदार संघ देवघर द्वारा शनिवार को लक्ष्मी मार्केट में पहलगाम में इस्लामी आतंकवादियों द्वारा निर्दोष हिन्दूओं की निर्दयतापूर्वक हत्या के विरोध में दो मिनट का मौन रखकर आतंकवादी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गयी। इसके साथ ही मारे गए निर्दोष हिंदूओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक रैली निकाली गयी। यह रैली लक्ष्मी मार्केट से निकलकर सीपी ड्रोलिया रोड होते हुए एसबी राय रोड होकर टावर चौक तक पहुंची, जहां पर जिला खुदरा दुकानदार संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मोमबत्ती जलाकर मृतकों हिंदूओं को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान रैली में ध्वनि विस्तारक यंत्र से से भाषण और देशभक्ती गीतों की प्रस्तुति की गयी। इस बात की जानकारी देवघर जिला खुदरा दुकानदार संघ मीडिया प्रभारी राजेश केसरी ने दी। इस अवसर पर काफी संख्या में जिला खुदरा दुकानदार संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।