Village Meeting in Bhitera BDO Amit Shukla Discusses Welfare Schemes and Community Issues मनरेगा से गड्ढे खोदवाकर पौधरोपण कराएं: बीडीओ, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsVillage Meeting in Bhitera BDO Amit Shukla Discusses Welfare Schemes and Community Issues

मनरेगा से गड्ढे खोदवाकर पौधरोपण कराएं: बीडीओ

Pilibhit News - भितेरा गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें बीडीओ अमित शुक्ला ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मनरेगा, सामुदायिक शौचालय, फागिंग,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 27 April 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
मनरेगा से गड्ढे खोदवाकर पौधरोपण कराएं: बीडीओ

बिलसंडा, संवाददाता। भितेरा गांव में ग्राम चौपाल के आयोजन में बीडीओ अमित शुक्ला ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामप्रधान धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम चौपाल में बीडीओ ने सचिव इब्रार को मनरेगा के अंतर्गत वृक्षारोपण हेतु गड्ढे खुदवाने , सामुदायिक शौचालय के केयरटेकर को समय से मानदेय भुगतान, संचारी रोगों की रोकथाम हेतु फागिंग एवं दवा का छिड़काव एवं प्रधानमंत्री आवास के लिये पात्र लाभार्थियों का सर्वे कार्य पूर्ण करने एवं निर्माण अधीन आवास को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बीएमएम को गठित समूह के खाता खुलवाने के निर्देश दिए। पंचायत सहायक को फैमिली आईडी बनाने के निर्देश देते हुए जीरो पॉवर्टी के अंतर्गत पेंशन से वंचित परिवारों को आवेदन पत्र ऑनलाइन करने, अवशेष फार्मर रजिस्ट्री करने के निर्देश दिए। इस मौके पर समूह से जुड़ी दीदियों के अलावा पशु पालन विभाग सहित कई विभाग के लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।