ग्राम सचिवों की लापरवाही से नहीं पूरा हो रहा घर पाने का सपना
Kanpur News - ग्राम सचिवों की लापरवाही से नहीं पूरा हो रहा घर पाने का सपना ग्राम सचिवों की लापरवाही से नहीं पूरा हो रहा घर पाने का सपना

कानपुर। मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिले में पात्रों को आवास के लिए चयन किया गया, लेकिन ग्राम सचिवों की लापरवाही के चलते गरीबों का घर का सपना साकार नहीं हो पा रहा है। शनिवार को पांच खंड विकास क्षेत्र में आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा में इसका खुलासा हुआ। 18 ग्राम सचिवों ने एक भी आवास का निर्माण नहीं कराया। पतारा में 277 आवास का लक्ष्य मिला है। यहां महज 19 आवास का निर्माण अब तक पूरा हो सका है। 30 अप्रैल तक 157 आवासों का निर्माण पूरा होने का अधिकारी दावा कर रहे हैं। इसी प्रकार शिवराजपुर में 29 मुख्यमंत्री आवास के लक्ष्य के सापेक्ष 14 आवास पूर्ण हुए। ककवन में 43 के लक्ष्य के सापेक्ष 18 आवास बन पाए। बिल्हौर में 83 आवास के लक्ष्य के सापेक्ष 45 आवास बनाए जा चुके हैं। इसी प्रकार कल्याणपुर में 26 आवास के सापेक्ष 10 आवास बनाने का काम पूरा हुआ है। पीडी ग्राम्य विकास विभाग पीएन दीक्षित ने लक्ष्य पूरा करने वाले ग्राम सचिवों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके साथ कॉफी पी और लापरवाह ग्राम सचिवों को चेतावनी दी। कहा कि 30 अप्रैल तक आवास निर्माण का लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।