A man was stabbed to death in Shahbad Dairy Delhi police arrested a 19 year old boy दिल्ली के शाहबाद डेयरी में हुई थी शख्स की चाकू घोंपकर हत्या, पुलिस ने 19 साल के लड़के को दबोचा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़A man was stabbed to death in Shahbad Dairy Delhi police arrested a 19 year old boy

दिल्ली के शाहबाद डेयरी में हुई थी शख्स की चाकू घोंपकर हत्या, पुलिस ने 19 साल के लड़के को दबोचा

दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 28 साल के व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी की पहचान शाहबाद डेयरी निवासी सागर (19) के रूप में हुई है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, पीटीआईSat, 26 April 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के शाहबाद डेयरी में हुई थी शख्स की चाकू घोंपकर हत्या, पुलिस ने 19 साल के लड़के को दबोचा

दिल्ली के शाहबाद डेयर में शख्स की हत्या के मामले में शुक्रवार को 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में साल 2024 में बाहरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 28 साल के व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी की पहचान शाहबाद डेयरी निवासी सागर (19) के रूप में हुई है।

वह कथित तौर पर उन 10 लोगों के ग्रुप में शामिल था, जिनका पिछले साल 30 जून को पीड़ित सनी से झगड़ा हुआ था। पुलिस के अनुसार, जब झगड़ा बढ़ गया, तो सनी पर कथित तौर पर कई बार चाकू से वार किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि सनी का अजय नाम के एक व्यक्ति से पुराना विवाद था, जिसने सागर समेत अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला किया।

कथित हत्या के बाद आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 147 (दंगा), 148 (घातक हथियारों से लैस), 149 (अवैध रूप से एकत्र होना), 34 (साझा इरादा) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान सागर ने खुलासा किया कि अजय ने ही उस पर चाकू से वार किया था।

पुलिस ने बताया कि सागर को तब पकड़ा गया जब उन्हें सूचना मिली कि वह शाहबाद डेयरी के सुनहरी चौक के पास अपने एक दोस्त से मिलने वाला है। पुलिस ने बताया कि बाकी आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जारही है।