Chairman D K Gupta Seeks Special Budget Package for Urban Development in Meeting with CM Yogi Adityanath विधायक संग मुख्यमंत्री से मिले चेयरमैन, बजट की बूस्टर डोज मांगी, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsChairman D K Gupta Seeks Special Budget Package for Urban Development in Meeting with CM Yogi Adityanath

विधायक संग मुख्यमंत्री से मिले चेयरमैन, बजट की बूस्टर डोज मांगी

Pilibhit News - नगर के विकास के लिए चेयरमैन डीकेगुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण, सब्जी मंडी के लिए स्थाई जगह, और नई योजनाओं के प्रस्ताव की मांग की। विधायक विवेक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 26 April 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on
विधायक संग मुख्यमंत्री से मिले चेयरमैन, बजट की बूस्टर डोज मांगी

नगर के विकास को स्पेशल बजट पैकेज की मांग के साथ चेयरमैन डीकेगुप्ता गुरुवार को विधायक विवेक वर्मा संग लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। चेयरमैन ने मुख्यमंत्री से मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण सौंदर्यीकरण, सब्जी मंडी के लिए स्थाई और पर्याप्त जगह, खदनिया बाबा देवस्थल से घनश्यामपुर तक सड़क चौड़ीकरण व बड़ी झुमका लाइट लगवाने की मांग की। इसके अलावा नगर के विकास संबंधी नवीन उपकरण, नई गौशाला, सफाई उपकरण, अतिरिक्त कर्मचारियों की मांग समेत कई योजनाओं का प्रस्ताव तैयार कर नगर के विकास की मांग की है। चेयरमैन ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि शासन से जो ग्रांट मिलती है कर्मचारियों के वेतन रिटायर्ड कर्मियों के पेंशन के बाद वो नाकाफी है। नगर के चहुंमुखी विकास के लिये बजट की एक बूस्टर डोज देने का आग्रह किया। साथ में मौजूद विधायक विवेक वर्मा ने चेयरमैन के प्रस्ताव की सिफारिश करते हुए बताया कि जल्द बिलसंडा बदला हुआ नजर आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।