दूसरे दिन विश्व विद्यालय स्तरीय परीक्षा में 80 छात्रों ने लिया हिस्सा
Orai News - कालपी कॉलेज में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय स्तरीय परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। केंद्राध्यक्ष डॉ. मधु प्रभा तिवारी ने नकल रहित और शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। पहले दिन 80 विद्यार्थियों ने...
कालपी। संवाददाता बुंदेलखंड विश्वविद्यालय स्तरीय परीक्षायें कालपी कॉलेज कालपी में शुरू हो गई हैं। केंद्राध्यक्ष डॉ. मधु प्रभा तिवारी ने नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिये पुख्ता इंतजाम किये है। दूसरे दिन 80 विद्यार्थियों ने चाक चौबंद व्यवस्था के बीच में तीन पारियों में परीक्षाएं दी है।
प्रथम पाली में बीएससी सेमेस्टर की भौतिक विज्ञान परीक्षा पेपर में 17 परीक्षार्थियों के द्वारा परीक्षा दी गई है । दूसरी पाली में बीए सेमेस्टर इतिहास विषय में 19 विद्यार्थियों के द्वारा परीक्षाएं दी गई हैं तीसरी पाली में बीएससी चौथे सेमेस्टर जंतु विज्ञान विषय में 44 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया है। प्राचार्या डॉ. मधु प्रभा तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय स्तरीय परीक्षाएं कालपी कॉलेज कालपी में 24 अप्रैल से तीन पालियों में परीक्षाएं संपन्न कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि मधु टंडन महाविद्यालय, कालपी कालपी कॉलेज कालपी तथा ईश्वर सिंह महाविद्यालय के परीक्षार्थी का परीक्षा केंद्र कालपी कॉलेज कालपी में परीक्षा दे रहे हैं। प्रथम पाली सुबह साढ़े 6 से साढ़े 9 तक, द्वितीय पाली 11 से 1 बजे तक तथा तृतीय पाली 3 से 5 तक परीक्षाएं होंगी। उन्होंने बताया कि नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिये परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रचार्या डॉ. मधु प्रभा तिवारी, वरिष्ठ केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष के रूप में डॉ. धर्मेंद्र पाल सिंह, डॉक्टर सोम चौहान तथा डॉ. सुधा गुप्ता आदि के द्वारा परीक्षा कक्षों का औचक निरीक्षण किया गया।प्राचार्या ने सभी शिक्षकों एवं आंतरिक उड़ाका दल के सदस्यों निगरानी करते हुए नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।