Liquor Smugglers Arrested in Lakhisarai Nasha Mukti Campaign एक महिला समेत तीन शराब तस्कर धराया, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsLiquor Smugglers Arrested in Lakhisarai Nasha Mukti Campaign

एक महिला समेत तीन शराब तस्कर धराया

एक महिला समेत तीन शराब तस्कर धराया

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 26 April 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
एक महिला समेत तीन शराब तस्कर धराया

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्र से एक महिला समेत तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। इस दौरान देसी विदेशी शराब भी बरामद किया। जबकि दो शराबी को भी गिरफ्तार किया। उत्पाद इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि कवैया थाना क्षेत्र के बाजार समिति के निकट स्थानीय बाजार समिति वार्ड 31 निवासी स्व हरी साव के पुत्र वीरेंद्र साव को 2.250 लीटर अवैध विदेशी शराब, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार से स्थानीय निवासी स्व भोला पासवान के पुत्र बबलू पासवान को 2.250 लीटर, कजरा थाना क्षेत्र के नैना बगीचा से स्थानीय निवासी प्रकाश मांझी की पत्नी मीरा देवी को छह लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बड़हिया थाना क्षेत्र के बड़ी पोखर से बेगूसराय जिला के फुलवरिया थाना क्षेत्र के शोकहारा निवासी बबलू महतो के पुत्र छोटू कुमार एवं पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र के बरहपुर निवासी राजो महतो के पुत्र अमित कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।