बिजली को लेकर किया एसडीओ का घेराव, बिजलीघर पर धरने की दी चेतावनी
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। शुक्रवार को मंडी समिति में आयोजित भाकियू अराजनीतिक की पंचायत में बिजली विभाग के अधिकारियों का घेराव किया गया। मांग की गई की फसल सिं

शुक्रवार को मंडी समिति में आयोजित भाकियू अराजनीतिक की पंचायत में बिजली विभाग के अधिकारियों का घेराव किया गया। मांग की गई की फसल सिंचाई के लिए कम से कम 12 घंटे बिजली दी जाए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि नगर के देहात बिजलीघर से झकड़ी फीडर के किसानों को मात्र एक घंटा बिजली मिल रही है। पर्याप्त बिजली न मिलने से फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। भीषण गर्मी में फसल सूख रही हैं, जिससे किसान परेशान हैं। चेतावनी दी कि शेड्यूल के मुताबिक आपूर्ति नहीं दी गई तो बिजलीघर पर धरना देंगे। पंचायत में मौजूद एसडीओ ने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि जिससे भीषण गर्मी में भी पर्याप्त बिजली मिल सके। ब्लाक अध्यक्ष काले सिंह ने चकबंदी विभाग के अधिकारियों पर किसानों के आर्थिक व मानसिक शोषण का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। झकड़ी-भदौरा मार्ग की मरम्मत कराए जाने, बैंकों द्वारा किसानों को क्रेडिट कार्ड में छूट का लाभ देने की मांग भी की। पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि एवं संवेदना व्यक्त करते हुए किसानों ने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। मध्य गंगा नहर में जल्द पानी छोड़ने की गुहार भी लगाई। इस दौरान संजीव बालियान, बलराम सिंह, महेंद्र सिंह, आनंदपाल सिंह, शीशपाल सिंह, कैलाश सिंह, महावीर सिंह, ओमप्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता महावीर सिंह व संचालन काले सिंह ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।