Pahalgam attack Hindu organizations boycotted Muslim workers said we will not let you people work पहलगाम हमला: हिंदू संगठनों ने मुस्लिम मजदूरों का किया बहिष्कार, बोले-तुम लोगों से काम नहीं कराएंगे, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Pahalgam attack Hindu organizations boycotted Muslim workers said we will not let you people work

पहलगाम हमला: हिंदू संगठनों ने मुस्लिम मजदूरों का किया बहिष्कार, बोले-तुम लोगों से काम नहीं कराएंगे

पहलगाम के आतंकवादी हमले में पर्यटकों की नृशंस हत्या पर पूरे देश में आक्रोश है। इसको लेकर यूपी के हाथरस में गुरुवार को विश्व हिन्दू परिषद और मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारियों ने मुस्लिम मजदूरों का बहिष्कार कर दिया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, हाथरसFri, 25 April 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमला: हिंदू संगठनों ने मुस्लिम मजदूरों का किया बहिष्कार, बोले-तुम लोगों से काम नहीं कराएंगे

पहलगाम के आतंकवादी हमले में पर्यटकों की नृशंस हत्या पर पूरे देश में आक्रोश है। इसको लेकर यूपी के हाथरस में गुरुवार को विश्व हिन्दू परिषद और मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारियों ने मुस्लिम मजदूरों का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने कहा, वह किसी मुस्लिम से कोई काम नहीं कराएंगे। एक मंदिर पर वेल्डिंग का काम कर रहे मुस्लिम मजदूरों को भी हटा दिया। आतंकी हमले के बाद से विश्व हिन्दू परिषद व मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारी विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

गुरुवार को पदाधिकारी सरकूलर रोड सेठजी का तबेला स्थित श्रीबलकेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंच गये। यहां वेल्डिंग का काम कर रहे दो मुस्लिम मजदूरों को काम से हटा दिया। इस दौरान प्रवीन वार्ष्णेय, प्रवीण खंडेलवाल, गोपाल कृष्ण शर्मा, देवेंद्र वर्मा ने कहा कि पहलगाम के आतंकी हमले में हिंदुओं की पहचान कर जो हत्या की गई है, उससे पूरे हिंदू समाज में आक्रोश है। उन्होंने कहा है कि अब मुस्लिम लोगों से वे अपने मंदिरों, घरों पर कार्य नहीं करायेंगे। एसपी चिरंजीवनाथ सिन्हा ने बताया, लोगों को कार्य करने से रोकने के संबंध में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है। अभी तक किसी ने इस प्रकार की शिकायत भी नहीं की है। मामले की जानकारी की जाएगी। कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने की अनुमति किसी को नहीं है।

शाहजहांपुर में हिन्दू संगठनों ने फूंका आतंकवाद का पुतला

शाहजहांपुर के कलान में हिन्दू संगठनों ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी पर आक्रोश व्यक्त करते पुतला फूंका। प्रधानमंत्री से आतंकवाद को जड़ से मिटाने की मांग की है। गुरवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाई-वे पर परौर तिराहे पर पाक पोषित आतंकवाद का पुलता जलाया। कार्यकर्ताओं ने आक्रोश देखा जा सकता था। जिलाध्यक्ष दीपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि, देशद्रोहियों को भी चिन्हित कर कठोर कार्यवाही की जाए।

शामली में विश्व हिन्दू परिषद ने निकाली कैंडल मार्च यात्रा

शामली के झंडा चौक पर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा बड़ी संख्या मे एकत्र हुए तथा एक मीटिंग क़ी गई जिसमे पहलगाम मे हुई आतंकी घटना को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया, तथा सभी कार्यकर्ताओ ने एकत्र होकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बाबरी के झंडा चौक से कैडल मार्च निकालते हुए तथा नारे बाजी करते हुए मुख्य बाजार से अम्बेडकर चौपाल होते हुए बाल्मीकि बस्ती से बाबरी के कैड़ी अड्डा होली चौक पर पहुंचकर आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ नारे बाजी करते हुए पुतला दहन किया गया तथा आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी क़ी गई।