water shortage in south delhi for 2 days check areas list djb told disruption reason पश्चिमी दिल्ली के इन इलाकों में 2 दिन नहीं आएगा पानी, चेक करें लिस्ट; DJB ने बताई किल्लत की वजह, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़water shortage in south delhi for 2 days check areas list djb told disruption reason

पश्चिमी दिल्ली के इन इलाकों में 2 दिन नहीं आएगा पानी, चेक करें लिस्ट; DJB ने बताई किल्लत की वजह

पश्चिमी दिल्ली के कुछ इलाके में रहने वाले लोगों को दो दिन पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने बताया है कि 25 और 26 अप्रैल को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 April 2025 11:23 AM
share Share
Follow Us on
पश्चिमी दिल्ली के इन इलाकों में 2 दिन नहीं आएगा पानी, चेक करें लिस्ट; DJB ने बताई किल्लत की वजह

पश्चिमी दिल्ली के कुछ इलाके में रहने वाले लोगों को दो दिन पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने बताया है कि 25 और 26 अप्रैल को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। ऐसे में प्रभावित इलाके में रहने वाले लोगों से पानी के विवेकपूर्ण इस्तेमाल करने का अनुरोध किया गया है। साथ ही उनसे जरूरत अनुसार पानी स्टोर करके रखने की अपील की गई है।

पाइपलाइन की मरम्मत

जल बोर्ड ने बताया की पानी की सप्लाई में आए व्यवधान की वजह सादिक नगर के पास एक प्रमुख पाइपलाइन पर चल रहा मरम्मत कार्य है। डीजेबी द्वारा जारी एक सार्वजनिक नोटिस के अनुसार, चिराग दिल्ली, खिड़की एक्सटेंशन, पंचशील विहार, साकेत और आस-पास के इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। इन इलाकों में 25 और 26 अपऐल को पानी की आपूर्ति नहीं होगी।

टोल फ्री नंबर पर फोन करके मंगाए टैंकर

डीजेबी ने निवासियों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए पहले से ही पर्याप्त पानी जमा करने की सलाह दी है। नोटिस में कहा गया है, "बंद के दौरान, अनुरोध पर पानी के टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे। लोग दिए गए आपातकालीन नंबरों या टोल-फ्री हेल्पलाइन के माध्यम से डीजेबी से संपर्क कर सकते हैं।"

21 अप्रैल को इन इलाकों में नहीं आया था पानी

इससे पहले, 21 अप्रैल को, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कई हिस्सों में द्वारका वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से 1,000 मिमी फीडर लाइन पर रखरखाव और इंटरकनेक्शन कार्य के कारण पानी की आपूर्ति बाधित हुई थी। यशोभूमि द्वारका, भरथल गांव, धूलसिरस, बामनोली और आसपास के इलाकों में सुबह 10 बजे से 12 घंटे तक सप्लाई ठप रही थी। इसके अलावा, उद्योग नगर, पश्चिम विहार, विकास नगर, उत्तम नगर, चंचल पार्क और अन्य पड़ोसी कॉलोनियों सहित पश्चिमी दिल्ली के कुछ हिस्सों में दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक पानी उपलब्ध नहीं था।