डा. बीआर अंबेडकर जयंती पर खेलों का आयोजन
Shamli News - शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर खेलों का आयोजन किया गया। बालिकाओं ने लूडो, खो खो, बैडमिंटन और शतरंज जैसे खेलों में भाग लिया। विद्यालय की 100 से...

शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती के पखवाड़े के अवसर पर विद्यालय में खेलों का आयोजन किया गया। इसमें बालिकाओं ने अनेक प्रकार के खेल लूडो, खो खो, बैडमिंटन, शतरंज आदि में प्रतिभाग किया। क्रीडा प्रमुख रेनू रानी ने बताया कि विद्यालय की 100 से अधिक बालिकाओं ने बड़े उत्साह के साथ खेलों में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार, संजीव कुमार, संदीप कुमार, रवि कुमार, अश्विनी कुमार, कपिल कुमार, कविता रानी, गीता रानी, अनीता रानी, वंदना रानी, उपासना रानी, साक्षी रानी, दिव्या रानी, मोनिका रानी, नीलम रानी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।