Tragic Road Accident Claims Lives of Three Young Men in Ghumla District सड़क हादसे से तीन युवकों की मौत से घाघरा के तीन गांव शोक में डूबे, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsTragic Road Accident Claims Lives of Three Young Men in Ghumla District

सड़क हादसे से तीन युवकों की मौत से घाघरा के तीन गांव शोक में डूबे

गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में रविवार रात एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रोहित, सतीश और शिवचरण के रूप में हुई है। गांव में शोक का माहौल है, और महिलाओं की चीत्कार से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 29 April 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे से तीन युवकों की मौत से घाघरा के तीन गांव शोक में डूबे

घाघरा, प्रतिनिधि। गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के तीन गांव का माहौल रविवार को गमगीन रहा। अरंगी,झरिया टोली और चिगरी गांव के तीन युवको की मौत रविवार रात सड़क हादसे में हो गई। जिला मुख्यालय सटे चंदाली लौटने के क्रम में तीन युवक रोहित,सतीश और शिवचरण की खरका के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। दुर्घटना के बाद अरंगी,झरिया टोली और चिगरी गांव गांव में शोक की लहर दौड़ गई और हर चेहरे पर दुःख और अफसोस का माहौल था। घर-घर में मातम पसरा हुआ था। विशेष रूप से महिलाओं की चीत्कार से गांव का वातावरण और भी गमगीन हो गया। मृतकों के परिवारों का हाल बेहाल था। हर व्यक्ति अपने प्रियजनों को खोने का गम नहीं सह पा रहा था। एक साथ तीन रिश्तेदारों की मौत ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया। शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके पैतृक गांवों में लाया गया। जहां अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं। इस दुखद घटना ने गांव को शोक में डुबो दिया है,और हर किसी की जुबां पर केवल इस त्रासदी का ही जिक्र हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।