28% मुनाफा बढ़ा तो उछल पड़े होम लोन देने वाली कंपनी के शेयर, खरीदने को मची लूट
PNB Housing Share Price: PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 10% तक की तेजी देखने को मिली। कंपनी ने सोमवार को चौथे तिमाही (Q4) के मजबूत नतीजे घोषित किए थे, जिसके बाद निवेशकों ने खरीदारी की।

PNB Housing Share Price: पिछले साल के मुकाबले पीएनबी हाउसिंग का मुनाफा 28% बढ़कर ₹567.1 करोड़ पर पहुंच तो इसके शेयर खरीदने को लूट मच गई। मंगलवार को PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 10% तक की तेजी देखने को मिली। कंपनी ने सोमवार को चौथे तिमाही (Q4) के मजबूत नतीजे घोषित किए थे, जिसके बाद निवेशकों ने खरीदारी की।
शेयर प्राइस ट्रेंड
1060 रुपये पर खुलने के बाद सुबह 9:35 बजे NSE पर शेयर ₹1,084.45 के भाव पर पहुंचा और साढ़े 11 बजे के करीब 7.18% की तेजी के साथ 1057.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। पिछले एक महीने में यह शेयर 21% से ज्यादा चढ़ चुका है। कंपनी ने 2024-25 के लिए ₹5 प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया है।
एक नजर में Q4 नतीजे
1.मुनाफा: पिछले साल के मुकाबले 28% बढ़कर ₹567.1 करोड़ हुआ। इसमें ₹64.85 करोड़ का प्रोविजन वापसी (पिछले साल इसी समय ₹6.63 करोड़ का खर्च था) भी मददगार रहा।
2.आय: ब्याज से आय में 19.2% और अन्य आय में 10% की बढ़त।
3.कर्ज की गुणवत्ता: ग्रॉस NPA (खराब कर्ज) घटकर 1.08% (पिछली तिमाही में 1.19%) पर आया। नेट NPA घटकर 0.69% (पिछली तिमाही में 0.8%) रहा।
4.एसेट्स: कंपनी के प्रबंधन में ₹80,000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, जो पिछले साल से 13% और पिछली तिमाही से 4.5% ज्यादा है।
नतीजों पर MD और CEO गिरीश कौसगी ने कहा, "रिटेल लोन में 18.2% की सालाना बढ़त के साथ ₹74,802 करोड़ तक पहुंचे। अफोर्डेबल सेगमेंट में लोन ₹5,000 करोड़ के पार, जो बड़ा माइलस्टोन है। कर्ज वसूली में मेहनत का नतीजा है कि ग्रॉस NPA पिछले साल के 1.50% से घटकर 1.08% हुआ। मुनाफे में बढ़त से RoA (संपत्ति पर रिटर्न) 2.55% तक पहुंचा।"
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)