Severe Storm Disrupts Power Supply in Sarvankheda for 48 Hours बिजली विभाग की लापरवाही, 48 घंटे अंधेरे में रहे 10 गांव, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsSevere Storm Disrupts Power Supply in Sarvankheda for 48 Hours

बिजली विभाग की लापरवाही, 48 घंटे अंधेरे में रहे 10 गांव

Kanpur News - सरवनखेड़ा, संवाददाता । बीते शनिवार को रात आई तेज आंधी ने सरवनखेड़ा की बिजली

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 30 April 2025 10:06 AM
share Share
Follow Us on
बिजली विभाग की लापरवाही, 48 घंटे अंधेरे में रहे 10 गांव

सरवनखेड़ा, संवाददाता । बीते शनिवार को रात आई तेज आंधी ने सरवनखेड़ा की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया। आंधी की चपेट में आकर सरवनखेड़ा विद्युत सब स्टेशन के विश्वबैंक फीडर से जुड़े करीब 10 गांव के लोग 48 घंटे अंधेरे में रहे। रसूलपुर गोगूमऊ गांव के पास एक विद्युत पोल टूट जाने से गांवों की विद्युत सप्लाई बाधित रही। हालांकि कुछ जगह पर आपूर्ति कुछ घंटों के भीतर बहाल कर दी गई थी,लेकिन एक पोल लगाने की अनदेखी से ग्रामीण परेशान रहे।

सरवनखेड़ा विद्युत सब स्टेशन से विश्वबैंक फीडर से गई विद्युत लाइन का एक पोल रसूलपुर गोगूमऊ गांव के पास टूट गया था, जिससे करीब 10 गांव में 48 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। ग्रामीणों के घरों में लगे।इन्वर्टर डिस्चार्ज होने से लोगों की रात की नींद भी खराब भी हो गई । गोगूमऊ गांव के दीपक सिंह, काकू, राजेश तिवारी, अनुज मिश्रा, शिवम आदि लोगों ने बताया कि विद्युत पोल टूटने से आधा दर्जनों गांव के आपूर्ति बाधित रही विद्युत विभाग के जेई मयंक सिंह राठौर ने 48 घंटे बीतने के बाद भी विद्युत पोल नहीं गड़वा पाए कहा कि हाइड्रा मशीन नहीं मिलने के कारण पोल नहीं लग पा रहे है आपको कही मिले तो बुलाकर के लगवा लीजिएगा तब ग्रामीणों ने गांव में 2400 चंदा करके विद्युत पोल हाइड्रा बुलाकर के लगवाया। तब जाकर देर शाम को विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी है। इस संबंध में सरवनखेड़ा विद्युत सब स्टेशन के जेई मयंक सिंह राठौर ने बताया कि विद्युत आपूर्ति आंधी तूफान में पेड़ भी गिर गए थे । पोल विभाग ने लगवाया है। ग्रामीण गलत बात बोल रहे हैं। आरोप एक दम निराधार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।