रैली निकाल ग्रामीणों को किया गया जागरूक
Kushinagar News - कुशीनगर में हाटा ब्लाक के गांव भरवलिया और भठही बाबू में सोशल ऑडिट की बैठक हुई। बैठक में जाब कार्ड धारकों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। मनरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार देने की गारंटी पर चर्चा...

कुशीनगर। हाटा ब्लाक के गांव भरवलिया और भठही बाबू में मंगलवार को सोशल ऑडिट की बैठक हुई। बैठक में बीआरपी राम प्रताप सिंह और राम अवध चौहान द्वारा जाब कार्ड धारकों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। प्राथमिक विद्यालय भरवलिया में बीआरपी टीम के सदस्य रामदयाल, बेबी देवी, राम स्वार्थ यादव, प्रधान प्रतिनिधि इस्तियाक अहमद, रोजगार सेवक प्रदीप मिश्रा और ग्रामीणों की मौजूदगी में जन जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीणों को जागरुक किया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में मनरेगा से हुए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर बैठक में सत्यापन भी किया गया। भठही बाबू के पंचायत भवन पर बैठक में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बीआरपी राम अवध चौहान ने कहा कि मनरेगा में जॉब कार्ड धारकों को 100 दिन का रोजगार की गारंटी है। बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी संजय कुमार चौबे, बृज किशोर तिवारी, संजय शर्मा, रोजगार सेवक रंजीत कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।