Outrage in India Over Terror Attack in Pahalgam Former Soldiers Ready to Fight कैंडिल मार्च निकाल पूर्व सैनिक बोले देश के लिये हम फिर तैयार, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsOutrage in India Over Terror Attack in Pahalgam Former Soldiers Ready to Fight

कैंडिल मार्च निकाल पूर्व सैनिक बोले देश के लिये हम फिर तैयार

Kanpur News - झींझक,संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम मे हुए आतकीं हमले में निर्दोष 28 पर्यटकों की हत्या

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 30 April 2025 10:09 AM
share Share
Follow Us on
कैंडिल मार्च निकाल पूर्व सैनिक बोले देश के लिये हम फिर तैयार

झींझक,संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम मे हुए आतकीं हमले में निर्दोष 28 पर्यटकों की हत्या को लेकर जहां पूरा देश आक्रोशित है। वहीं नगर के पूर्व सैनिकों ने मारे गये लोगो के लिये कैंडल मार्च निकाल शहीद स्मारक पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सरकार का आदेश मिला तो हम सभी सीमा पर जाकर पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई लड़ने को तैयार है।

बीते दिनो पहलगाम मे पाकिस्तानी आतंकवादियों की ओर से निर्दोष अठ्ठाइस पर्यटको की निर्मम हत्या कर दिये जाने से पूरा देश आक्रोश में है। पूर्व सैनिकों ने कहाकि इतनी हिम्मत दिखाकर पाकिस्तान ने अपने आतंकवादियों को भेजकर देश के निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या करके वह क्या समझाना चाहता है। भारत वासी अब घर में घुसकर मारने को तैयार हैं। इसको लेकर पूर्व सैनिकों अमरसिंह, राकेश सिंह, सुदामा शुक्ला, महेन्द्र पाल सिंह, सुरेश सिंह, अवधेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह प्रबुद्ध श्रमशील, अजयसिंह, उदयसिंह, मानू पाण्डेय आदि ने नगर मे कैंडिल मार्च निकालकर पाकिस्तान मुर्दा बाद आतंकवादियो को मारो के नारे लगाते हुए जूनियर हाईस्कूल मैदान पर बने शहीद स्मारक पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं पूर्व सैनिकों ने शपथ ली की यदि सरकार को आवश्यकता पड़ती है तो हम फिर से देश की सीमा पर जाकर पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिये तैयार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।