अभिषेक पोरेल दिल्ली की हार के सबसे बड़े जिम्मेदार हैं। उनके ऊपर अपनी टीम को तेज शुरुआत देने की जिम्मेदारी थी। लेकिन वह पहले ही ओवर में गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए। इसके चलते दिल्ली कैपिटल्स शुरू से ही दबाव में आ गई।
दुष्मंता चमीरा ने केकेआर के खिलाफ एक अच्छा कैच भले पकड़ा हो, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने खूब रन लुटाए। इसका नतीजा यह हुआ कि केकेआर के बल्लेबाजों ने पावरप्ले में ही काफी रन बना लिए थे।
करुण नायर लगातार फ्लॉप होते जा रहे हैं। आज के मैच में उनके ऊपर काफी ज्यादा जिम्मेदारी थी। टीम संकट में थी और करुण से उम्मीद थी कि वह आज अपनी उपयोगिता साबित करेंगे। लेकिन उन्होंने भी समझदारी नहीं दिखाई और आउट होकर पवेलियन लौट गए।
आशुतोष शर्मा ऐसा शॉट खेलकर आउट हुए जिसे देखकर काफी हैरानी हुई। आशुतोश में क्षमता है कि वह सीधे बल्ले से गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद उल्टी दिशा में शॉट खेलने का उनका फैसला दिल्ली के ऊपर भारी पड़ गया।
आखिर में बात केएल राहुल की। केएल राहुल के रन आउट से ही मैच का रुख पलटा। राहुल बहुत ही कैजुअली रन के लिए भागे, जबकि कॉल उनकी ही थी। उनके रन आउट होने का नतीजा यह रहा है कि मैच पूरी तरह से केकेआर के पक्ष में झुक गया। अगर केएल टिकते तो यह दिल्ली के लिए आसान जीत होती।