रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, जानें पूरा कार्यक्रम
नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर यूपी के रायबरेली पहुंचे हैं। जिलास्तरीय विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में भाग लेने से पहले वह कुंदनगंज की एक फैक्ट्री में सोलर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।

नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर यूपी के रायबरेली पहुंचे हैं। जिलास्तरीय विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में भाग लेने से पहले वह कुंदनगंज की एक फैक्ट्री में सोलर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। कलेक्ट्रेट में बैठक में के बाद वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रशासन ने बैठक की तैयारियों को पूरा कर लिया है। सांसद राहुल गांधी मंगलवार को रायबरेली पहुंचे। वह लखनऊ से सड़क मार्ग से यहां पहुंचे। सबसे पहले राहुल गांधी विशाखा फैक्ट्री कुंदनगंज में दो मेगावाट की क्षमता वाले सोलर प्लांट का उद्घाटन करेंगे। साथ ही यहां पर 25 जरूरतमंदों को सोलर कार्ट भी देंगे।
सांसद राहुल गांधी यहां से सिविल लाइन पहुंचेंगे। यहां पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। सांसद कलेक्ट्रेट के बचत भवन में होने वाली दिशा की बैठक में भाग लेंगे। बैठक में एजेंडे के अलावा पूर्व की बैठक में लिए गए फैसलों पर कितना अमल हुआ, यह भी जानने की कोशिश करेंगे। इस बैठक को लेकर प्रशासन ने तैयारियों को पूरा करने की बात कही है। पिछली बैठक में जिन विभागों के जुड़े मुद्दे थे, उस विभाग के अधिकारी उनकी रिपोर्ट तैयार की है ताकि उसका जवाब दे सकें। बैठक के बाद राहुल लालगंज स्थित रेल कोच फैक्ट्री का निरीक्षण करेंगे। वह यहां कर्मचारियों से मुलाकात करेंगे। सांसद राहुल गांधी सरेनी विधानसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों से संवाद करेंगे ।
इस तरह होगा कार्यक्रम
- विशाखा इन्डस्ट्री लिमिटेड, कुन्दनगंज में दो मेगावॉट सोलर रूफ प्लांट एवं चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।
- सिविल लाइन्स में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करेंगे
- दिशा बैठक, बचत भवन में होगी।
- रेल कोच फैक्ट्री, लालगंज का भ्रमण करेंगे।
- विधानसभा क्षेत्र सरेनी के बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक डलमऊ में होगी
- सांसद निवास, भुएमऊ रायबरेली पहुंचेंगे।
- बुधवार को कार्यकर्ताओं के साथ भेंट मुलाकात भुएमऊ में करेंगे
- यहां से राहुल गांधी अमेठी के लिए रवाना हा जाएंगे। वहां दो कार्यक्रमों में भाग लेंगे।