Panchayat Committee Meeting Addresses Health and Infrastructure Issues in Musabani पंचायत समिति की बैठक का हुआ आयोजन, विभिन्न विभागों की हुई समीक्षा, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsPanchayat Committee Meeting Addresses Health and Infrastructure Issues in Musabani

पंचायत समिति की बैठक का हुआ आयोजन, विभिन्न विभागों की हुई समीक्षा

मुसाबनी में प्रखंड प्रमुख रामदेव हेम्ब्रम की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई। स्वास्थ्य विभाग की स्थिति, एंबुलेंस की कमी, और सिंचाई कूप योजना की समीक्षा की गई। मलेरिया उन्मूलन अभियान की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 29 April 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on
पंचायत समिति की बैठक का हुआ आयोजन, विभिन्न विभागों  की हुई समीक्षा

मुसाबनी। प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख रामदेव हेम्ब्रम की अध्यक्षता में एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता की मौजूदगी में पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों से संबंधित समीक्षा की गई। जिसमें मुख्य रूप से स्वास्थ विभाग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केन्दाडीह के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुंदरलाल मार्डी से पंचायत समिति सदस्य एवं प्रमुख द्वारा जानकारी मांगी गई की एंबुलेंस, ममता वाहन आदि की क्या स्थिति है, इस पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जानकारी दिया कि एंबुलेंस की कमी है, जिसके कारण हर जगह एंबुलेंस समय पर उपलब्ध नहीं हो पाती है, क्षेत्र काफी बड़ा है, इसके साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि प्रखंड में ममता वाहन भी मात्र दो हैं, जिसके कारण कार्य करने में परेशानी होती है, इसे बढ़ाया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बैठक में जानकारी दिया कि प्रखंड स्तर पर कोई शव वाहन नहीं है जिसके कारण मृत्यु होने पर शव को लाने ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह सुविधा भी यहां उपलब्ध होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दिया कि मलेरिया उन्मूलन के लिए विशेष अभियान चलाकर सर्वे किया जा रहा है, ताकि मलेरिया क्षेत्र की जानकारी प्राप्त हो सके। मनरेगा योजना को लेकर काम की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि प्रखंड में सिंचाई कूप योजना पारित है, परंतु सिंचाई कूप बनाने का काम नहीं हो रहा है,कारण पूछे जाने पर बीपीओ राजेश श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि यह पथरीला क्षेत्र है यहां कूप बनाना मुश्किल हो रहा है। इसके साथ ही इस क्षेत्र में सिंचाई कूप बनाने के लिए कुशल कारीगर भी नहीं है। इस पर बैठक में कहा गया की सिंचाई कूप की योजना को वापस कर दिया जाए। मईया सम्मान योजना से जुड़ी जानकारी मांगने पर लिपिक मोहम्मद असलम द्वारा जानकारी दिया गया कि सरकार द्वारा फिलहाल इसका साइट खुला हुआ नहीं है। जिसके कारण इसकी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है। उनके द्वारा यह भी जानकारी दिया गया की मैया सम्मान योजना को छोड़कर सभी पेंशन प्रखंड में सुचारू रूप से चल रही है। प्रखंड प्रमुख रामदेव हेंब्रम ने एक बार फिर बैठक में सड़क के किनारे अतिक्रमण कर बनाई गई दुकान नाली आदि हटाने का मुद्दा उठाया, जिस पर अंचल कार्यालय द्वारा जानकारी दिया गया कि जांच कर इसमें कार्रवाई की जाएगी।इस बैठक में मुख्य रूप से सभी पंचायत समिति सदस्य प्रखंड के कहानी अभियंता बीपीआरओ स बीपीओ राजेश श्रीवास्तव सहित सभी विभाग के प्रभारी उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।