Tribute Paid to Victims of Pahalgam Attack at Gurdwara Shri Guru Singh Sabha पहलगाम में मारे गऐ लोगों को सिख संगत ने दी श्रद्धांजलि, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsTribute Paid to Victims of Pahalgam Attack at Gurdwara Shri Guru Singh Sabha

पहलगाम में मारे गऐ लोगों को सिख संगत ने दी श्रद्धांजलि

भानी स्त्री सत्संग सभा की ओर से गुरू अर्जुनदेव के शहीदी दिवस को समर्पित सुखमनी साहिब के पाठ किए गए। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने आतंकवादी हमले मे

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 29 April 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में मारे गऐ लोगों को सिख संगत ने दी श्रद्धांजलि

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार की ओर से मंगलवार को पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । प्रात: नितनेम के पश्चात हज़ूरी रागी भाई जनक सिंह ने आसा दी वार का शब्द ”आगै सुख मेरे मीता, पाछे आनंद प्रभ कीता” का गायन किया। बीबी भानी स्त्री सत्संग सभा की ओर से गुरू अर्जुनदेव के शहीदी दिवस को समर्पित सुखमनी साहिब के पाठ किए गए। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने आतंकवादी हमले में मारे गए प्राणियों की आत्मिक शांति के लिए रखे गये श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गये l हजूरी रागी जत्था भाई जनक सिंह ने ”नर चाहत कछ अउर अउरै की अउरै भई” का शब्द गायन किया। गुरुद्वारा साहिब के हैंड ग्रंथी ज्ञानी शमशेर सिंह ने मृतक प्राणीयो की आत्मा की शान्ति व सरबत के भले के लिए अरदास की।

इस दौरान महासचिव सरदार गुलज़ार सिंह, राज्यमंत्री श्याम अग्रवाल,देवेंद्र सिंह भसीन,सरदार गुरबखश सिंह राजन,सरदार हरभजन सिंह मान,उपाध्यक्ष सरदार चरणजीत सिंह,गुरप्रीत सिंह जौली,सरदार मनजीत सिंह, सरदार हरचरण सिंह , सरदार इंदरजीत सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।