ऑडियो वायरल कर मीरापुर में माहौल खराब करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर पुलिस ने माहौल खराब करने के आरोप में प्रवेश पुत्र सत्तार को गिरफ्तार किया है। 28 अप्रैल को एक ऑडियो वायरल हुई थी, जिसमें एक हिन्दू दुकानदार का बायकॉट करने की अपील की गई थी। पुलिस ने मामले...

मुजफ्फरनगर। पुलिस ने ऑडियो वायरल कर माहौल खराब करने के मामले में प्रवेश पुत्र सत्तार निवासी कस्बा व थाना मीरापुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना क्षेत्र मीरापुर के कस्बा मीरापुर में गत 28 अप्रैल को एक ऑडियों वायरल हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा एक हिन्दू दुकानदार का बायकॉट करने व सामान न खरीदने की अपील की गयी थी। बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति के द्वारा कई मस्जिदों में मौलानाओं के द्वारा भी यह ऐलान करा दिया गया है। पुलिस ने इसकी तत्काल जांच शुरू कर दी थी। इतना ही नहीं इस मामले को पहलगाम, जम्मू कश्मीर की घटना से जोड़ दिया गया है। पुलिस जांच में पता चला कि दुकानदार का ऑडियो वायरल करने वाले व्यक्ति के साथ कोल्डड्रिंक खरीदने को लेकर विवाद हुआ था । विवाद के चलते व्यक्ति द्वारा यह ऑडियो वायरल की गयी थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर ने बताया कि किसी भी मस्जिद से कोई भी इस तरह का ऐलान नहीं किया गया है। पुलिस द्वारा ऑडियो वायरल करने वाले व्यक्ति प्रवेश पुत्र सत्तार निवासी कस्बा व थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया है। विभागीय स्तर पर जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।