मुजफ्फरनगर : पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय गिरोह के चार बदमाश गोली लगने से घायल, 12 गिरफ्तार
Muzaffar-nagar News - मंसूरपुर पुलिस ने ट्यूबवेल से विद्युत उपकरण चोरी करने वाले चार बदमाशों को मुठभेड़ में घायल कर दिया। पुलिस ने 12 अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया और उनके पास से अवैध शस्त्र, तांबा, विद्युत तार और...

मंसूरपुर पुलिस ने ट्यूबवेल से विद्युत उपकरण, तार व ट्रान्सफार्मर चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के चार बदमाशों को मुठभेड़ में गोली मारकर कर घायल कर दिया। घायलों के साथ 12 बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से अवैध शस्त्र, 300 किलोग्राम तांबा, 700 किग्रा विद्युत तार, ट्रान्सफार्मर की पत्तियां, चोरी करने के उपकरण व 1 कैन्टर भी बरामद किया है। एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी खतौली रुपाली राव, प्रभारी निरीक्षक मंसूरपुर सुभाष अत्री नेतृत्व में गत रात्रि सोमवार को निजामपुर बस अड्डे के पास कच्चे रास्ते पर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में पुलिस ने सोम उर्फ सोमपाल निवासी ग्राम वहलना, थाना खालापार मुजफ्फरनगर और रविन्द निवासी ग्राम मदारपुरा थाना सरधना, जनपद मेरठ पर 10- 10 हजार का इनाम भी घोषित किया है। इसके अलावा विकास निवासी ग्राम मदारपुरा, थाना सरधना, जनपद मेरठ, सलीम निवासी मोहल्ला इकराम नगर, थाना लोनी, जनपद गाजियाबाद, सलमान उर्फ काला निवासी ग्राम मदारपुरा, थाना सरधना, इरफान निवासी ग्राम किला परीक्षितगढ पट्टी, थाना परीक्षितगढ मेरठ, रोहित निवासी ग्राम संधावली, थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर, नीरज निवासी ग्राम फुगाना, थाना फुगाना मुजफ्फरनगर, समीर निवासी मौ सान्दार गार्डन लिसाडी गेट, मेरठ व राहुल निवासी ग्राम मदारपुरा, थाना सरधना, जनपद मेरठ, अरविन्द निवासी ग्राम मदारपुरा, थाना सरधना, जनपद व महताब उर्फ बटला निवासी मोहल्ला लोनी कंचन पार्क, थाना लोनी, जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।