मौराड़ी में बिजली के झूलते तार बने खतरे का सबब
चम्पावत के मौराड़ी ग्राम पंचायत में बिजली के झूलते हुए तार ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के लिए खतरा बने हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से प्राथमिक विद्यालय जाने वाले मार्ग में टूटे हुए तार हवा में लटक रहे...

चम्पावत। विकासखंड की मौराड़ी ग्राम पंचायत में बिजली के झूलते हुए तार खतरे का सबब बने हुए हैं। जिनसे स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण दुर्गादत्त भट्ट ने बताया कि बीते तीन चार दिन से प्राथमिक विद्यालय को जाने वाले मार्ग में बिजली के तार टूट कर हवा में झूल रहे हैं। जिससे स्कूली बच्चों के साथ आसपास में चारा चरने जाने वाले मवेशियों के लिए खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीण गोविंद बल्लभ, हेमा देवी, तिलोमनी जोशी आदि ने जल्द से जल्द टूटे हुए तारों की मरम्मत की मांग उठाई है। इस सम्बंध में यूपीसीएल के अवर अभियंता अमरनाथ का कहना है कि सम्बंधित लाइनमैन को तार ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।