गर्लफ्रेंड के मर्डर का आरोपी हाफ एनकाउंटर में गिरफ्तार, बोला- किसी और से तय हुई शादी इसलिए की हत्या
यूपी के कौशांबी में पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार रात घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में अकेली सो रही युवती की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने लड़की के बॉयफ्रेंड को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

यूपी के कौशांबी में पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार रात घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में अकेली सो रही युवती की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारोपियों ने उसके दोनों हाथों की कलाई की नस भी काट दी। सुबह उसका खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा मिला। मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की के प्रेमी ने उसकी हत्या की और बताया कि लड़की की शादी कहीं और तय होने से वो नाराज था इसलिए अपनी गर्लफ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हाफ एनकाउंटर करके आरोपी को पकड़ा। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी।
सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। एसपी ने कई थानों की फोर्स व फील्ड यूनिट के साथ मामले की जांच की। मृतका के पिता की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। 24 वर्षीय युवती स्नातक करने के बाद घर पर रहकर कपड़ों की सिलाई का काम करती थी। रविवार रात वह घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में अकेली सो रही थी। माता-पिता बगल स्थित दूसरे मकान में सोए थे। पिता के मुताबिक सोमवार की सुबह बेटी प्रत्येक दिन की तरह छह बजे तक नहीं उठी तो वह किसी अनहोनी से आशंकित पड़ोसी के मकान की छत से होकर उसके कमरे तक पहुंचे। कमरे का दरवाजा खुला था। भीतर चारपाई पर बेटी का खून से लथपथ शव पड़ा था। पिता की चीख-पुकार सुन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
घटना की जानकारी पाकर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ कौशाम्बी अभिषेक सिंह, चार थानों की फोर्स व फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। छानबीन के बाद सीओ ने बताया कि युवती की धारदार हथियार से गला और हाथ की कलाई रेतकर हत्या की गई है। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी खंगाले और फुटेज के आधार पर हत्यारोपी को पकड़ा था। आरोपी युवक को लेकर पुलिस हथियार बरामद करने पश्चिम शरीरा पहुंची। वहां, एक झोले में से युवक ने अचानक हथियार निकाल कर फायर किया। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर उसे दबोच लिया। युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल, मंझनपुर में भर्ती करवाया गया।