8 दिन से इस शेयर को बेचने की होड़, लगातार लग रहा लोअर सर्किट, ₹111 पर आया भाव
जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर में लगातार भारी गिरावट देखी जा रही है। कंपनी के शेयर में आज 8वें कारोबारी दिन में लोअर सर्किट लगा। इसी के साथ यह शेयर 111.65 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। यह इसका 52 वीक का नया लो प्राइस भी है।