ग्रेटर नोएडा मेट्रो रूट के 12 और स्टेशनों पर शुरू होगी पार्किंग, यहां खड़ी हो सकेंगी 1000 से अधिक गाड़ियां
नोएडा-ग्रेटर नोएडा रूट पर एक्वा लाइन मेट्रो के 12 और स्टेशनों पर पार्किंग शुरू की जाएगी। इसके लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने तैयारी शुरू कर दी है। इनके लिए अगले सप्ताह टेंडर जारी किए जाएंगे।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा रूट पर एक्वा लाइन मेट्रो के 12 और स्टेशनों पर पार्किंग शुरू की जाएगी। इसके लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने तैयारी शुरू कर दी है। इनके लिए अगले सप्ताह टेंडर जारी किए जाएंगे। कुछ दिन पहले ही नए सिरे से चार स्टेशन पर पार्किंग शुरू करने के लिए एजेंसी का चयन हो चुका है। अभी सेक्टर 51 और अल्फा-1 पर पार्किंग शुरू हो चुकी है, जबकि 142 और 146 स्टेशन पर जल्द पार्किंग शुरू होगी।
एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि इस एक्वा लाइन पर कुल 21 स्टेशन हैं। इनमें से 16 स्टेशन पर पार्किंग शुरू करने की योजना तैयार की गई थी। बाकी बचे पांच स्टेशनों पर काफी कम संख्या में लोग सफर करते हैं। ऐसे में संबंधित स्टेशनों पर पार्किंग शुरू करने की योजना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही सेक्टर-51, 142, अल्फा वन और 146 स्टेशन पर पार्किंग शुरू की गई है। इन जगह डिजिटल बूम बैरियर सहित अन्य चीजें लगाई हैं। एंड्रॉयड बेस मोबाइल ऐप भी जल्द शुरू किया जाएगा। इन जगह ऑटोमेटिक बैरियर के पास पहुंचने पर आने-जाने का समय नजर आएगा। पार्किंग शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। इसके अलावा नकद से भुगतान का विकल्प रहेगा।
अधिकारियों ने बताया कि अब इस लाइन के 12 स्टेशनों पर पार्किंग शुरू करने के लिए अगले सप्ताह दोबारा टेंडर जारी किया जाएगा। पिछली बार जारी किए गए टेंडर में एजेंसियां नहीं आई थीं। अधिकारियों ने बताया कि इस लाइन पर धीरे-धीरे राइडरशिप बढ़ती जा रही है। इसकी वजह से अन्य स्टेशनों पर भी पार्किंग की जरूरत होती जा रही है।
एक हजार से अधिक वाहन खड़े हो सकेंगे
अल्फा वन मेट्रो स्टेशन पर ही वाहनों के लिए बहुमंजिला पार्किंग तैयार की जाएगी। यहां पर एक हजार से अधिक वाहन खड़ हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि अल्फा वन मेट्रो स्टेशन पर काफी संख्या में लोग आते-जाते हैं। यहां पर पार्किंग बन जाने से मेट्रो स्टेशन के अलावा आसपास आने वाले लोगों को वाहन खड़े करने में सहूलियत होगी। गौरतलब है कि एक्वा लाइन के 10 मेट्रो स्टेशनों को को-ब्रांडिंग के तहत देने के लिए योजना भी लाई जाएगी। कोई भी संस्था या कंपनी मेट्रो स्टेशन के नाम के साथ अपना नाम जोड़ सकती है।